डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का 131 जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया
मनावर (पवन प्रजापत) - धार जिले के मनावर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 171 वे जन्म उत्सव गुरुवार को नगर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।नगर के बीच अंबेडकर चौराहे की प्रतिमा पर विभिन्न संगठनों एवं मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा और समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता जयस के कार्यकर्ताओं के साथ प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मध्य प्रदेश बलाई समाज महासंघ द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों से जुलूस निकाला गया, इस जुलूस में सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग युवा हाथों में झंडे लेकर नारे लगाते हुए नजर आए, जुलूस में बग्गी पर बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को रखकर नगर भ्रमण करवाया, डॉक्टर अंबेडकर जन्म उत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं ने सहभागिता करी।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विधायक डा हीरालाल अलावा जी ने पूरे जुलूस में साथ रहे और गांधी चौराहा पर कांग्रेस द्वारा स्वागत मंचलगाकर जुलूस का स्वागत किया।, इस दौरान संगठन के लोगों में ताराचंद नहाले, डा KC राणे,बीएमओ जीएस चौहान,जय विश, डा जितेंद्र राणे,गणेश शिंदे जितेन सोलंकी ,जिम्मी सावनेर,संदीप जाजमे,राकेश ,सतीश सोलंकी,बबलू वर्मा, प्रवीण डावर,मुकेश बागेश्वर,कुंदन उजले, पाचुरेकरजी,कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मधुमोहन हिरोदकर, नारायण जोहरी ,हरीश खंडेलवाल,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, गोविंद बर्फा करण सिंह दरबार,केदार पाटीदार,इकबाल कुरेशी,इकबाल भाई, अरुण गर्ग , रवीन पाटीदार,अमर सेन संदीप गर्ग, जया वानखेड़े, भूपेंद्र सावनेर, राकेश मंडलोई ,पवन पवार ,निज पीए दीपचंद धनगर ,रवि ,वीरेंद्र,सुखदेव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*