आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत खंड स्तरीय संजीवनी मेले का आयोजन संपन्न हुआ | Azadi ke amrit mahotsav antargat khand stariya sanjivni mele ka ayojan sampann hua

आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत खंड स्तरीय संजीवनी मेले का आयोजन संपन्न हुआ

आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत खंड स्तरीय संजीवनी मेले का आयोजन संपन्न हुआ

धरमपुरी (गौतम केवट) - संजीवनी स्वास्थ्य मेला गुरुवार को आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत विकासखंड बाकानेर में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री मति रंजना बघेल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिरीष रघुवंशी, एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र धार्वे द्वारा  मां सरस्वती के पूजन एवं स्वास्थ्य परिसर में स्थित साईं बाबा मंदिर में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित  कर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया.ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाकानेर में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीज आए थे. जिला स्तर से विभिन्न पद्धति के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा शिविर में सेवाएं दी गई. डॉक्टर गरिमा साहनी नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अपूर्वा तिवारी मानसिक रोग विशेषज्ञ,  डॉ राजेन्द्र अगलेचा स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ ईश्वर रावत शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ स्रष्टि बोरसी सर्जन, डॉ.मोहन जमरा अर्थो सर्जन एवं डॉ निलेश पाटीदार डॉ जोगेश अचाले डॉ तरुणा भारद्वाज,  डॉ शुभम जायसवाल मेडिकल ऑफिसर,  डॉ संजय भंडारी दंत रोग सेवाएं दी गई. साथ ही फ्लोरोसिस बीमारी का परीक्षण डॉक्टर एम डी भारती जिला फ्लोरोसिस कंसलटेंट द्वारा किया गया. जिसमें से 11 मरीज दंतीय फ्लोरोसिस मरीज ग्रसित पाए गए. गर्भवती महिला 287 का उपचार एवं परीक्षण किया गया. जिसमें से गंभीर एनीमिक महिला जिनका हिमोग्लोबिन 7 ग्राम से 10 ग्राम था. ऐसी 87 महिलाओं को आयरन सुक्रोज लगाया गया. कुल ब्लड टेस्ट 203 मरीजों का किया गया. नाक कान गले के कुल 158 मरीजों का परीक्षण किया गया नेत्र रोग के कुल 203 मरीज का परीक्षण किया गया. दंत रोग के 47 मरीजों का परीक्षण किया गया. आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत निशुल्क शिविर में कुल मरीजों को देखा गया साथ ही विभागीय आईई सी का प्रदर्शन किया गया जिसमें परिवार कल्याण मातृत्व स्वास्थ्य, गैर संचारी रोग, टीबी रोग, मलेरिया, कुष्ठ रोग आदि का आईईसी के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया. आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत डिजिटल हेल्थ आईडी पहचान पत्र कुल 187.बनाए गए. साथ ही कुल 16 आयुष्मान कार्ड बनाए गए. जिले से आए ब्लड डोनेशन यूनिट के माध्यम से 15 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया.  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिरीष रघुवंशी द्वारा परिवार कल्याण अंतर्गत 10 महिलाओं का नसबंदी किया गया. आयुष विभाग द्वारा भी 421 मरीज देखे गए. साथ ही शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वाथ्य कार्यक्रम 156  बच्चे का स्वस्थ्य परीक्षण किया गया जिसमे से जन्मजात ह्रदय रोग से पीड़ित बेबी तानिशा पिता छोटेलाल उम्र 04 माह उपचार हेतु 40000 रूपये सहायता राशी मुख्या चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी द्वारा स्वीकृत की गई साथ ही  योगा गतिविधियां भी आयोजित की गई. एवं मेले में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाने हेतु जिलाधीश महोदय डॉ पंकज जैन द्वारा दिए गये उतभूषण का महत्पूर्ण योगदान रहा । 

आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत खंड स्तरीय संजीवनी मेले का आयोजन संपन्न हुआ

इस अवसर पर श्रीमती रंजना बघेल ने कहा सरकार हर गंभीर गरीब मरीज की मदद करती है। स्वास्थ्य शिविर में डॉ अजय गुप्ता, खुशाल अग्रवाल, राजेंद्र श्रीमाली, अरुण वैष्णव संजय वास्केल,रविंद्र नामदेव ,सैयद रिजवान अली,   स्वास्थ्य विभाग से बीसीएम प्रदीप निगवाल राहुल चौहान फुला डावर, ममता बघेल, आशा सहयोगिनी सर्मिष्ठा सोहनी, संगीता राठी, वंदना, मनोरमा शर्मा , रेहानाअली, सुनीता केसरिया सुनीता गिरवाल बंटी जाधव, चंदा वर्मा,समस्त स्वास्थ्य सुपरवाइजर सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, आशा, सुपरवाइजर, आशा कार्यकर्ता, समस्त बीपीएम यूनिट, एवं हेल्थ टीम बाकानेर (उमरबन) , महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी अर्चना सिंह मंडलोई तोमर पर्यवेक्षक अरुणा पाटिल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता ठाकुर, फरजाना सैयद ,शहनाज खान अनीता शुक्ला संध्या बिल्लौरे, हेमलता सोलंकी, संगीता पागनिस, पिंकी वर्मा, निर्मला, ममता दशोरा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ता आयुष विभाग की मेहनत और प्रचार-प्रसार से संजीवनी मेला सफल रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संजय भंडारी ने किया आभार ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ वीरेंद्र धारवे ने माना।

आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत खंड स्तरीय संजीवनी मेले का आयोजन संपन्न हुआ

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post