निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन लाबरिया में किया गया | Nishulk netr parikshan shivir ka ayojan

निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन लाबरिया में किया गया

निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन लाबरिया में किया गया

लाबरिया (दिनेश राठौर) - अंधत्व निवारण समिति धार एवं चोइथराम नेत्रालय इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजोद एवं सब सेंटर लाबरिया में जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 69 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया इसके पक्ष नेत्र चिकित्सा सहायक सरदारपुर एवं श्रीमती ममता पाराशर मोहनखेड़ा द्वारा किया गया जिसमें 24 मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया जिन्हें निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण हेतु चोइथराम नेत्रालय बस द्वारा ले जाया गया उक्त शिविर में डॉ सौरव बोरासी नेत्र रोग विशेषज्ञ धार डॉ शीला मुजाल्दा मुख्य खंड एक रिश्ता चिकित्सा अधिकारी सरदारपुर एवं डॉक्टर ओपी परमार मेडिकल ऑफिसर राजोद के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ उक्त शिविर का प्रचार प्रसार सेंटेज श्री प्रवीण वर्मा एवं मुकेशजी केवल द्वारा किया गया शिविर में डॉ सुखदेव मारु एवं रमेश भूरिया सीताराम ठाकुर श्रीमती सरोज शर्मा तूफान सिंह बघेल लखन पानवार वीरेंद्र   हीरावन एवं समस्त आशा सहयोगी एवं आशाओं का विशेष सहयोग रहा।

निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन लाबरिया में किया गया

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post