जयस के कार्यकर्ता ने नवागत टीआई का स्वागत करके बिरसा मुंडा का छायाचित्र किया भेंट
बडवाह (विशाल कुमरावत) - जय आदिवासी युवा शक्ति जयस के कार्यकर्ता ने नवागत टीआई प्रकाश वास्कले का स्वागत करके बिरसा मुंडा का छायाचित्र भेंट किया|गुरुवार को जयस के कार्यकर्ता दोपहर में पुलिस थाने पहुंचे|जहा पर नवागत टीआई वास्कले को पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया|इसके बाद बिरसा मुंडा का छायाचित्र भेंट करके सभी कार्यकर्ताओ ने टीआई के साथ फोटो केप्चर करवाई|इसके पहले जयस के कार्यकर्ता लखन आवे ब्लॉक अध्यक्ष के जन्मदिवस के अवसर पर शासकीय अस्पताल पहुंचे थे|जहा पर मरीजो को फल-फ्रूट भेंट करके हालचाल पूछे|इस दौरान जयस के कुछ नारी शक्ति भी उपस्थित थी|इस दौरान पूजा सोलंकी,ललिता रावत,अंजू गीता,शर्मिला सावित्री,किरण दिव्या,प्रकाश चौहान,दीपक,रवि,विकास,राहुल ,मनोज, अर्जुन कनाशे,सकाराम सहित अन्य उपस्थित थे|
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*