पीथमपुर के तरुण मस्के स्टार अवार्ड से सम्मानित
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 6 अप्रैल बुधवार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले तरुण मस्के को इंदौर में आयोजित स्टार अवॉर्ड 2022 में यशिका न्यूज़ की ओर से बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया l इनके द्वारा बनाई गई शॉर्ट मूवी "THE PHASE" के लिए तरुण मस्के और उनकी पूरी टीम प्रमुख कलाकार अश्वनी निगवाल, शुभम लोखंडे, अंकित सोनरिश, वैष्णवी बैरागी, राहुल कुशवाहा, अश्विन शिंदे) को बेस्ट शॉर्ट मूवी के अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
इन्होंने पैडमेन, बाहुबली, केदरानाथ, मणिकर्णिका जैसी फिल्मों में काम किया था। उन्हें एएसपी ममता कामले, हेमंत शर्मा, बाला बैरागी ने शील्ड देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। पीथमपुर एडवांस एकेडमी के डायरेक्टर कविता द्विवेदी युवा नेता पियूष मिश्रा हर्षल पाटिल सौरभ शुक्ला गौरव पांडे कविदीप द्विवेदी प्रकाश वर्मा मनीष राज आदि ने बधाई दी।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*