विश्व महिला दिवस मनाया गया
सरदारपुर (कैलाश पटेल) - ग्राम पचांयत सिन्दुरिया में महिला एंव जल कार्यकम के अन्तर्गत अन्तर राष्ट्रीय विश्व महिला दिवस का कार्यकम कार्ड संस्था के जिला समन्वयक मनोज मिश्रा के मार्गदर्शन मे किया गया इस कार्यकम मे चन्दा सोनारती वोलीयन्टर आशा सुपर वाईजर संगीता मारू आशा सुमित्ता वास्केल शारदा भाभर एंव ग्रामीण महिला उपरिथत थी सभी महिलाओ का सम्मान कार्ड संस्था के ब्लाकँ समन्वयक शंकर लाल मारू के द्वारा पुष्प गुछछे देकर किया गया।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*