विशाल भंडारे का हुआ समापन
नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - बाबा धनीराम जी लगातार छे वर्षो से सात दिवसीय विशाल भंडारा आयोजित किए जा रहे हैं इस वर्ष भी विशाल भंडारा हुआ सम्पन।
यदुवंशी महासंघ गौली समाज के द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर महादेव मेला में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विशाल 7 दिवसीय भंडारा का आयोजन दिनांक 24 फरवरी से 2 मॉर्च तक किया गया।
जिसमे प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओ ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया गया।
समिति द्वारा श्रद्धालुओं के विश्राम करने की व्यवस्था बनाई गयी एवं रात्रि के समय यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए रात्रि 12 बजे से सुबह 8 बजे तक चाय का वितरण किया गया।
चौरागढ़ चढ़ने वाले एवं उतरने वाले श्रद्धालुओं द्वारा चाय का लुफ्त उठाया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक बाबा धनीराम यदुवंशी, कार्यक्रम आयोजक एवं यदुवंशी महासंघ जिलाध्यक्ष अशवनी यदुवंशी, यदुवंशी महासंघ ब्लाक जुन्नारदेव अध्यक्ष मुकेश यदुवंशी, आत्माराम चन्द्रवंशी, मोटू पन्द्राम, धन्नू पन्द्राम, गुलाब उइके, नैतिक उइके, सुरेश यदुवंशी, डॉ दिनेश यदुवंशी, कुट्टू यादव, प्रमिला यदुवंशी, संजू यदुवंशी, माया यदुवंशी, हर्ष यदुवंशी, अरुण यदुवंशी, जितेंद्र यदुवंशी एवं समस्त शिवभक्तों का अमूल्य सहयोग रहा।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*