विकास खण्ड स्तरीय ज्स्ड प्रदर्षनी का आयोजन
तिरला (बगदीराम चौहान) - जनपद षिक्षा केन्द्र तिरला द्वारा विकास खण्ड स्तरीय ज्स्ड प्रदर्षनी मेले का आयोजन सामुदायिक भवन तिरला में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मण्डल अध्यक्ष तिरला श्री अमित पाटीदार जिला भाजपा उपाध्यक्ष विश्वास पाण्डे वरिष्ट भाजपा नेता महेष रावला संजय मुकाती विरेन्द्र पाटीदार एवं राजेष जैन श्रीमति आरती पटेल अध्यक्ष महिला मोर्चा मण्डल तिरला श्री डी.एस. सेते जिला परियोजना समन्वयक जिला षिक्षा केन्द्र धार श्री सुमन वार्ष्णेय विकास षिक्षा अधिकारी तिरला श्रीमति सीमा मिश्रा प्राचार्य उत्कृष्ट उमावि तिरला श्रीमति कल्पना नालकर प्राचार्य कन्या उमावि तिरला की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के शुरूआत में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया गया।
जनपद षिक्षा केन्द्र तिरला की ओर से सभी अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। तत्पष्चात विकास खण्ड स्त्रौत समन्वयक जनपद षिक्षा केन्द्र तिरला श्री श्रीराम चौहान द्वारा स्वागत उदबोधन व कार्यक्रम की रूपारेखा के बारे में बताया गया। विकास खण्ड तिरला व जनपद षिक्षा केन्द्र तिरला अर्न्तगत आने वाली 6 संकुल केन्द्र से चयनित संस्था के षिक्षको नें ज्स्ड सामग्री के साथ अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम के दोरान उपस्थित अतिथियो व निर्णायक दल द्वारा ज्स्ड प्रर्दषनी का अवलोकन कर सराहना की। प्रर्दषनी में संस्था द्वारा बनाई गई विषयवार श्रैष्ठ ज्स्ड का चयन किया गया जिसमें हिन्दी विषय के लिये प्रा.वि. बडपिपली प्रा.वि. माफीपुरा प्रा.वि. रायपुरिया गणित विषय के लिये प्रा.वि. बोधवाडा प्रा.पि.ज्ञानपुरा प्रा.वि. बागडिया व पर्यावरण विषय के लिये प्रा.वि. आमखेडा एकीकृत हाईस्कूल बोधवाडा एकीकृत मा.वि.माफीपुरा आदि संस्था का चयन जिला स्तरीय ज्स्ड प्रर्दषनी के लिये किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री गंगाराम अचाले पूर्व ठत्ब् श्रीममि सुषमा गोषर श्री जुगलकिषोर शर्मा ठ।ब् श्री लालसिह पटेल जनषिक्षक श्री भारतसिह मण्डलोई जनषिक्षक श्री बद्रीनारायण धुंध श्री रामेष्वर चौहान जनषिक्षक श्री भुवानसिह परमार श्री संजय शेखावत जनषिक्षक आदि का बहुत अच्छा सहयोग रहा। कार्यक्रम व मंच का संचालन श्री जगदीष बोरियाला जनषिक्षक संकुल केन्द्र हाईस्कूल पर्वतपुरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में चयनित संस्था के नाम की घोषणा व आभार प्रदर्षन श्री महेष साधु जनषिक्षक उत्कृष्ट उमावि तिरला द्वारा किया गया।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*