लालबाग पुलिस को वाहन चोरों की धरपकड़ में मिली बड़ी सफ़लता | Lalbag police ko vahan choro ki dharpakad main mili badi safalta

लालबाग पुलिस को वाहन चोरों की धरपकड़ में मिली बड़ी सफ़लता 

महाराष्ट्र के चार चोरों को किया गिरफ़्तार। चोरों के कब्जे से 6 मोटरसायकल जप्त

लालबाग पुलिस को वाहन चोरों की धरपकड़ में मिली बड़ी सफ़लता

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मोटरसाइकल चोरी के मामलों को गंभीरता से लेकर चोरी ट्रेस करने के निर्देश दिए गए है। निर्देशो के पालन में लालबाग थाना पुलिस को महाराष्ट्र से आकर शहर में वाहन चोरी करने वाले चोरों को पकड़ने में सफलता मिली है। वर्ष 2021 एवं 2022 में थाना लालबाग क्षेत्र में अलग अलग स्थानों से मोटर साइकल चोरी होने की रिपोर्ट थाना लालबाग पर प्राप्त हुई थी जिस पर अपराध क्रमांक 09/22, 99/22, 132/22, 151/22 धारा 379 भादवि के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सखाराम सेंगर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमिताभ प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। वाहन चोरी ट्रेस करने हेतु जिले से लगे हुए महाराष्ट्र के जिलों में  मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया। गठित टीम के सदस्यों द्वारा अपराध पतारसी के लगातार अथक प्रयास करते मुखबीर सूचना की मदद से संदिग्ध व्यक्ति *रामशंकर पिता मनोहर भोलांकर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कुरा तहसील मुक्ताई नगर जिला जलगांव एवं सागर पिता बाबुराव तायड़े उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सुले धुले तहसील मुक्ताई नगर जिला जलगांव* के बारे में पता चला। जिन्हे थाने लाकर सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा थाना लालबाग के अपराध क्रमांक 09/22, 99/22, 132/22, 151/22 धारा 379 भादवि में चोरी गयी मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया एवं उनके अन्य साथी *कृष्णा पिता बंडू पाटील एवं वैभव पिता राजेन्द्र सिंह राजपूत दोनों निवासी ग्राम बढोड़ा तहसील मुक्ताई नगर जिला जलगांव* को बेचना बताया जिन्हे भी पुलिस टीम द्वारा उनके ग्राम बढोड़ा से गिरफ्तार किया गया एवं चोरी गई कुल 06 मोटर सायकल जप्त की गई| उक्त अपराधो की पतारसी में थाना लालबाग के थाना प्रभारी अमिताभ प्रताप सिंह, सउनि. गोपाल ठाकुर, प्रधान आर. 275 रामगोपाल वर्मा, प्रधान आर. 97 सचिन मिश्रा, प्रधान आर. 459 प्रदीप भरसाके, प्रधान आर. 457 राजकुमार फागना, आरक्षक 96 पंकज पाटीदार, आरक्षक 308 नीरज ठाकुर, आरक्षक 22 लालसिंग की अहम भूमिका रही है।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News