उमरबन में सीएम राइजिंग स्कूल खोलने संबंधी मांग को लेकर संभाग आयुक्त के नाम ज्ञापन
मनावर (पवन प्रजापत) - मध्यप्रदेश में 313 विकासखंड है जिसके अंतर्गत सबसे पिछड़ा गरीब इलाका उमरबन विकासखंड जनपद मुख्यालय है यहां पर 99% आबादी आदिवासी समुदाय की है और यह इलाका अत्यंत पिछड़ा हुआ है शासन की ओर से 313 ब्लॉक में ही सीएम राइजिंग स्कूल स्वीकृत हुए हैं जिसमें लगभग 35 करोड़ की बिल्डिंग जिसके अंतर्गत नर्सरी से लेकर 12वीं तक गुणवत्ता वाली शिक्षा छात्र छात्राओं को दी जाएगी और 10 किलोमीटर एरिया में बस द्वारा छात्र-छात्राओं को स्कूल तक लाने ले जाने की व्यवस्था शासन द्वारा की जाएगी उमरबन में राजस्व की पर्याप्त शासकीय भूमि है जहां पर सीएम राइजिंग स्कूल बन सकता है सीएम राइजिंग स्कूल बनने से शिक्षा का स्तर ऊंचा होगा और गरीब परिवार के छात्र छात्राओं को उचित शिक्षा मिलेगी उमरबन के पास कुछ इलाके ऐसे हैं जो फ्लोराइड पानी युक्त है जिसमें गरीब परिवारों को पीने के पानी की समस्या के कारण उनके हाथ पाव दांत टेढ़े मेढ़े हो गए जिनका इलाज चल रहा है उन परिवार गरीब परिवारों को भी अच्छी शिक्षा मिलेगी ।उमरबन हाई सेकेंडरी स्कूल को उत्कृष्ट का दर्जा देकर सीएम राइजिंग स्कूल उमरबन में बनाने संबंधी जय आदिवासी युवा शक्ति उमरबन द्वारा ज्ञापन नायब तहसीलदार राजस्व श्रीमती नेहा शाह महोदया उप तहसील उमरबन टप्पा उमरबनके रीडर धर्मेंद्र डोडवे को दीया गया जिसमें जयस ब्लॉक अध्यक्ष रुमाल पटेल, सरदार बघेल,बबलू ठाकुर, नहारसिंह सरपंच, संतोष चौहान, एवं छात्र संगठन तथा आदि युवा साथी उपस्थित थे। मांगे पूरी नहीं करने पर जयस संगठन द्वारा उग्र आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जयस आदिवासी संगठन ने मध्य प्रदेश संभाग आयुक्त महोदय के नाम ज्ञापन देते हुए मांग की है स्मरण रहे कि उमरबन में उत्कृष्ट विद्यालय का लाखों की लागत से छात्रावास डबल मंजिल पिछले 10 वर्ष पूर्व ही बन गया है लेकिन उत्कृष्ट विद्यालय वाकानेर को दर्जा दे रखा है जिससे छात्र छात्राओं को जाने में असुविधा होती है वह नहीं जा पा रहे हैं जय आदिवासी संगठन ने उमरबन शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल को उत्कृष्ट दर्जा दिए जाने की मांग भी की है ।सीएम राइजिंग स्कूल उमरबन जनपद मुख्यालय पर खुले सीएम राइजिंग स्कूल संभावित सत्र 20 23से प्रारंभ होगा अब तक पर्याप्त समय है शासन-प्रशासन प्रशासनिक अधिकारियों के पास तब तक उमरबन जनपद मुख्यालय पर सीएम राइजिंग स्कूल खुल सकता है।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*