राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के माध्यम से पौधों रोपण कर उनकी देखभाल की समझाइश दी
अलीराजपुर (मांगीलाल वर्मा) - शासकीय महाविद्यालय भाबरा ( चन्द्र शेखर आजाद नगर) का 07 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शिविर ग्राम छोटी मालपुर में संस्था प्रमुख प्राचार्य एसएस डोडवे के निर्देशन में चल रहा | यहां शिविर बच्चों में सर्वांगीण विकास व अनुशासनशील , आदतों में परिवर्तन शारीरिक रूप से सुनागरिक बन सके।
शिविर के पांचवें दिन रासेयो वालंटियर्स ने गांव के दितीया फलिया में पौधों की साफ- सफाई कर उनकी देखभाल करने संबंधी जानकारी दी। ग्रामीण जन जिससे प्राकृतिक स्रोतों से वर्षा संरक्षित करने में योगदान मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान बी.एल. भूरा ने एन.एस.एस सामाजिक व्यक्तितव विकास छात्र जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के माध्यम से ए, बी, सी, सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं, समाज के साथ रहकर समाज सेवा जो आज आधुनिक युग में युवा पीढ़ी के व्यक्तितत्व विकास व्यवहार, संस्कार से समाज में बदलाव किया जा सकता है। मनोरंजन गीत , स्मरण शक्ति बढ़ाने के खेल छात्रों की प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें चार टीमों ने भाग लिया आजाद ग्रुप, टंट्या मामा ग्रुप, देवी अहिल्या ग्रुप ,रानी दुर्गावती ग्रुप, जिसमें विजेता टीम में सबसे ज्यादा अंक आजाद ग्रुप ने प्राप्त किये। रोशनी भंवर द्वारा भी छात्रों को गतिविधियों के कारण ही अनुशासित जीवन की कड़ी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वालिंटीयर कु. प्रियंका अवासिया ने की। गांव के केवनसिंह गणावा, नवलसिंह गणावा व रसूसिंह भूरिया का आयोजन में विशेष सहयोग रहा है।
कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. कमलेश गणावा ने किया। आभार डाॅ. शुभम चौहान ने माना।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*