आगामी त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की बात एसडीओपी बिलवाल जी ने कहीं
नानपुर (भरत वर्मा) - आगामी होली, भगोरिया पर्व, पंचमी, सबे बारात का त्यौहार आपसी भाई चारे के साथ व आने वाले सभी त्योहार मिलजुल कर संपन्न करें उक्त बाद पुलिस थाना नानपुर में आयोजित ग्राम सुरक्षा समिति एवं शांति समिति की बैठक में एसडीओ पुलिस दिलीप सिंह बिलवाल ने कही इस अवसर पर तहसीलदार श्रीअजय पाठक एवं थाना प्रभारी भूपेंद्र खरतिया ने भी बैठक में समिति के सदस्यों एवं गणमान्य नागरिक तथा पत्रकारों ने अनेक विषयों पर विस्तार से ध्यानकर्षण किया गया !असमाजिक तत्वों व हथियार (तलवार, फालिया, तीरकमान, लट्ठ सहित अन्य )शस्त्र प्रतिबंधित रहेंगे !भगोरिया पर्व पर दो पहिया वाहन व बड़े वाहन( ट्राले, टेलर )पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे !असामाजिक तत्त्व व हुड़दंग करने वालों के साथ कठोरता से कार्यवाही की जायगी !एस डी ओ पी दिलीप बिलवाल ने पंचायत प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा की भगोरिया हाट बाजार के दिन चुने की लाइन व पेयजल व्यवस्था पर्याप्त मात्रा मे रखे !थाना प्रभारी भूपेंद्र खरतिया ने आम दुकानदारो से अपील की गई की चुना पट्टी के अंदर ही लगावें, व झूला चकरी चार बजे बंद कर दिया जावेगा !गुंडागर्दी करने वालो पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।
बैठक मे आमजन द्वारा नाबालिक बच्चो द्वारा वाहन चलाने वालों का मामला प्रमुखतः से उठाया गया जिस पर पुलिस प्रशासन ने ऐसे तत्वों के खिलाफ वैधानिक चलानी कार्यवाही का भरोसा दिलाया !इस अवसर पर तहसीलदार अजय पाठक ने स्थानीय प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा की मेडिकल टीम व एम्बुलैंस सहित फायर ब्रिगेट को मोके पर उपस्थित रखे !बिजली विभाग को डीपी के आसपास बेरीगेटिंग करने के निर्देश दिये गए, जिससे किसी अनहोनी घटना को रोका जा सके !इस अवसर पर पत्रकार साथी प्रदीप क्षीरसागर, जितेन्द्र प्रसाद वाणी, फिरोज पठान, जीतू राज, सहित मुस्लिम समाज से सिराज्जुदीन पठान, कमलेश वाणी, पत्रकार गजानंद माली, देवेंद्र वाणी काका मांगीलाल वर्मा कन्हैया राय मुशाहिद खान रिक्की वर्मा जितेंद्र वाणी लाला एवं खरपई सरपंच मानसिंह तोमर, मायला से देशला भाई, सावन सरपंच, समरथ मौर्य, राकेश प्रजापत, मुकेश वाणी, मायला सरपंच राजेन्द्र सहित अनेक समाज प्रमुख व मिडिया के साथी उपस्थित थे !
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*