मनावर में विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ | Manawar main vidhayak cup kabaddi pratiyogita ka samapan hua

मनावर में विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ

मनावर में विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ

मनावर (पवन प्रजापत) - विधानसभा में विधायक कप अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि मनावर के लोकप्रिय विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा जी के द्वारा किया गया ।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मनावर थाना प्रभारी नीरज बिरथरे,नायब तहसीलदार नेहा शाह, एसआई जितेंद्र बघेल,,विशेष स्थित में महेंद्र सिंह पिपरीमान, ओम सोलंकी,उपस्थित थे।इस कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से मोदकानापुर एवं महिला वर्ग  से जलखा की टीम विजेता रही।इस प्रतियोगिता में माननीय विधायक जी द्वारा प्रथम द्वितीय  तृतीय पुरस्कार पुरुष एवम महिला ,दोनों वर्गों को दिया गया।इसके अतिरिक्त अन्य टीमों को प्रोत्साहन राशि के साथ साथ सभी खिलाड़ियों को 5000,3000 और 2000 रुपए की राशि देने की घोषणा भी की गई। इस समापन के अवसर पर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा जी द्वारा अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों को खेल को आपसी सद्भाव के साथ खेलना, हार जीत एक अलग होती है लेकिन जुनून होना ,,उन्होंने बताया की कैसे में अचानक राजनीति में आया और 40000 हजार से मनावर विधायक बना,,यह एक जज्बा था,जो हर खिलाड़ी में होना चाहिए,,आप सभी राष्ट्रीय के साथ साथ ओलंपिक में भी खेलो,,यह आशा करता हू।वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह पिपरीमान ने सभी खिलाड़ी को खेल भावना के साथ खेलने और  ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष ओम सोलंकी जी ने खेल को अपने जीवन में महत्वपूर्ण योगदान का बारे में बताया।थानाप्रभारी नीरज बिरथरे जी ने सभी खिलाड़ियों को खेल का महत्व बतायौर अपनी और से विजेता टीम और अन्य टीम को प्रोत्साहन राशि दी गई।नायब तहसीलदार नेहा शाह ने भी अपने विचार रखे।इस दौरान सभी अतिथियों ने टीशर्ट्स का भी विमोचन किया।

मनावर में विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ

 इस अवसर पर  देवेंद्र सिंह मंडलोई विधायक प्रतिनिधि राकेश मंडलोई विधायक प्रतिनिधि ,करण सिंह दरबार,सहकारिता विधायक प्रक्तिनिधि,नरेंद्र जायसवाल, इकबाल कुरेशी, साबू अगवान,अयाज अगवान,सुनील इसके,विक्की पंडित, पवन पवार, मुकेश ठाकुर ,सुखदेव नर्गेश,दिलीप सिंगार, प्रेम मौर्य विजय चौहान , प्रेम पटेल निजी सहायक दीपचंद  धनगर , एवम कांग्रेस कार्यकर्ता  कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 11 टीमें, महिला वर्ग में 5 टीमों ने हिस्सा लिया था।

 इस प्रतियोगिता में मनावर विधानसभा के सभी व्यायाम शिक्षकों  में जिसमें जगदीश पाटीदार ,इंदर सिंह डोडवे ,दौलत सिंह चौहान, छोटू सिंह ,राम सिंह रावत ,असीम ठाकुर ,करण चौहान ,शोभा रावत ,गोपाल सिंह निगवाल नानूराम रावत ने  कबड्डी प्रतियोगिता में अंपायर से लेकर स्कोरशीट तक की भूमिका बड़ी जिम्मेदारी के साथ निभाई ।कार्यक्रम का संचालन फूलसिंह नर्गेश सर ने किया ,आभार सुनील इसके ने माना।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News