भील सेना संगठन सुप्रीमो का मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के नाम ज्ञापन
अलीराजपुर जिले में चल रहे अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाई जाए
अलीराजपुर (मंगीलाल वर्मा) - भील सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर बामनिया ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर अलीराजपुर जिले में अवैध शराब को लेकर ज्ञापन सौपा। अलीराजपुर जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है जहा 90% आदिवासी समाज के लोग निवास करते है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार मे पिछड़ा हुआ जिला है।अभी देश मे आलीराजपुर जिला गरीबी मे भी सबसे पिछड़ा जिला घोषित हुआ है। लेकिन अवैध शराब के गढ़ के रुप मे इस जिले को नंबर वन बना दिया है। करोड़ों रूपये के ठेके इस अलीराजपूर जिले मे होते है क्योकी गुजरात पास मे है। जहा शराब का ठेका लेकर ठेकेदार करोड़ों से अरबो रुपये कमा सके। आलीराजपूर जिले मे शराब ठेकेदार के द्वारा जिले सहित पड़ोसी राज्य गुजरात में शराब अवैध शराब जोरों पर सप्लाई कि जा रही है। जिसे रोकने में आबकारी विभाग नाकाम साबित हो रहा है। मुख्यमंत्री जी जब से जिले में आबकारी आयुक्त बृजेश कोरी पदस्थ हुए हैं तब से लेकर आज दिनांक तक उनके द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई। जिसका फायदा उठाकर जिले मे शराब माफिया एक तरफा नकली और अमानक मापदंड की शराब बेच रहे है। रोजाना रात के अंधेरे मे जिले से गुजरात की ओर गाड़ीयों से अवैध शराब सप्लाई की जा रही है। हाल ही मे दो दिन पहले गुजरात पुलिस ने दाहोद जिले मे 10 गाड़ीयों से अवैध शराब पकडी है। जिसमे इंदौर के एक बड़े शराब ठेकेदार सहित मध्यप्रदेश के ठेकेदारो का नाम आया है। मुख्यमंत्री जी पुर्व मे जिले के सोरवा थाने मे जो अवैध शराब पकड़ाई थी उसमे भी अलीराजपुर के ठेकेदार का नाम आया था। लेकिन आज तक कोई प्रभावी कार्यवाही उन पर नहीं की गई। मुख्यमंत्री जी जिला मुख्यालय सहित पुरे जिले मे होटलो और ढाबों पर अवैध नकली शराब बिक रही है जिसके चलते आये दिन शराब के नशे मे घटनाएं घट रही है। अभी चार से पाच महिनों मे अलीराजपुर जिलें मे लुट, मर्डर, छेड़खानी जैसी घटनाएं शराब के नशे मे कि गयी। मुख्यमंत्री जी भील सेना संगठन अलीराजपूर आपसे निवेदन कर रहा है के इस अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाये। जिससे जिले मे जो घटनाएं घट रही है ।
मुख्यमंत्री जी भील सेना संगठन अलीराजपुर आपसे निवेदन कर रहा है कि इस अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाकर कार्यवाही की जावें, यही निवेदन है। जिसमें उपस्थित भील सेना संगठन के सुप्रीमो शंकर सिंह बामनिया, प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल, जिलाध्यक्ष चतरसिह मंडलोई, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष नेहरू बघेल, उदयगढ़ ब्लाक अध्यक्ष धरमेन्द्र अजनार, भाबरा ब्लाक अध्यक्ष पर्वत बामनिया, महेश बामनिया, संजय रावत, प्रकाश चौहान गिराला, धन सिंह चौहान गिराला, दिलीप कटारिया, राजेश कटारिया, दिनेश पचाया साजनपुर, अतीश पचाया, प्रकाश अकोला, दिलीप बामनिया, सुबला चंगोड़ , निर्भय सिंह चौहान एवं भील सेना संगठन के समस्त कार्यकर्ता और आदिवासी सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित थे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*