खरगोन पुलिस द्वारा अवैध देसी पिस्टल व जिंदा कारतूस रखने व उनको बेचने वालों को किया गिरफ्तार | Khargone police dvara awaidh desi pistol va jinda kartoos rakhne

खरगोन पुलिस द्वारा अवैध देसी पिस्टल व जिंदा कारतूस रखने व उनको बेचने वालों को किया गिरफ्तार

*अवैध हथियार व कारतूस के साथ 04 आरोपी गिरफ्तार*

*आरोपियों के कब्जे से 16 देशी पिस्टल व 03 जिंदा राउन्ड जप्त*

*जप्त अवैध हथियारों को पंजाब राज्य मे ले जाने की थी तैयारी*

*कुल जप्त हथियारों की किमती लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये*

खरगोन पुलिस द्वारा अवैध देसी पिस्टल व जिंदा कारतूस रखने व उनको बेचने वालों को किया गिरफ्तार

खरगोन (ब्यूरो रिपोर्ट) - पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार अवैध हथियारों के निर्माण, क्रय/विक्रय पर लगातार निगाह रखते हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम करने हेतु विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया है । उक्त अभियान के चलते अवैध हथियार, अवैध शराब एवं अवैध गतिविधि आदि पर जिला खरगोन मे पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही कर अंकुश लगाया जा रहा है । इसी तारत्मय में पुलिस अधीक्षक खऱगोन श्री सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पंवार, अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) डॉ. नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन अवैध शस्त्र बनाकर बेचने की सूचना प्राप्त होने पर थाना कसरावद की अवैध शस्त्र रखने वाले आरोपी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है । 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 13.03.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि चार व्यक्ति गणगौर माता की बाडी मे मंदिर के पास बैठे है जिनकी गतिविधिया संदिग्ध है और संभवतः इनके पास अवैध हथियार भी है जिसका ये लोग सौदा कर रहे है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही कर पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा गणगौर माता की बाडी मे मंदिर के पास घेराबंदी कर दबिश दी गई।  जिसमे 04 व्यक्तियों को पकड़ा चारों व्यक्तियों से उनका नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम जसपालसिंह, शिवकुमार, एशराम एवं राजेश बताया । जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से देशी पिस्टल, देशी कट्टे एवं जिंदा कारतूस मिले जिनको रखने व लेकर घुमने का लायसेंस का पुछते कोई लायसेंस या वैध दस्तावेज नहीं होना बताया ।

*गिरफ्तारशुदा आरोपीगणो एवं उनसे जप्त हथियार* 

1. जसपालसिंह पिता गुरूमित सिंह जाति रविदास उम्र 21 वर्ष नि. डां अंबेडकर नगर थाना संगरूर सिटी -01 जिला संगरूर पंजाब के पास से 02 पिस्टल व उसमे एक जिंदा कारतूस । 

2. शिवकुमार पिता राकेश कुमार बुंबक जाति वालमिकी उम्र 26 वर्ष नि. डां अंबेडकर नगर थाना संगरूर सिटी -01 जिला संगरूर पंजाब के पास से 02 पिस्टल व उसमे एक जिंदा कारतूस । 

3. एशराम पिता सुखलाल डुडवे जाति बारेला उम्र 24 वर्ष नि. ग्राम नया बिलवा थाना भगवानपुरा के 01 पिस्टल एवं 01 देशी कट्टा, पिस्टल की मेग्जिन मेग्जिन मे 01 जिंदा कारतुस डला हुआ मिला कट्टे को चैक करते खाली मिला एवं हाथ मे लिये बैग को चैक करते उसमे 4 नग देशी कट्टे 12 बोर के मिले । 

4. राजेश पिता कमिस सिसौदिया जाति बारेल उम्र 21 वर्ष नि. ग्राम नया बिलवा थाना भगवानपुरा के 01 पिस्टल व 01 देशी कट्टा खुसा मिला पिस्टल एवं हाथ मे लिये हुए बैग को चैक करते बैग मे  04 नग देशी कट्टे मिले । 

*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* 

गिरफ्तारशुदा आरोपीयो के विरुद्ध थाना कसरावद मे अपराध क्र 122/22  धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया तथा स्थानीय आरोपियों व पंजाब के आरोपियों का पूर्व का आपराधिक रिकार्ड व आपराधिक गतिविधियों की जानकारी अनुसंधान मे ज्ञात की जावेगी । 

*पुलिस टीम*-

उक्त कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी मंडलेश्वर श्री ध्रुवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कसरावद श्री वरुण तिवारी के नेतृत्व मे  प्रआर. 663 मुकेश पटेल , प्रआर. 659 महेश मालवीय, आर. हीरालाल , 482 प्रवीण , 828 तरूण , 544 अनिल , आर. 497 सचिन , 1045 अतुल सै. 43ईश्वर चौहान , 24 नरेन्द्र पांचाल का विशेष योगदान रहा । *

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News