गायत्री प्रज्ञापीठ पिपला में समन्वय समिति कार्यशाला संपन्न
पिपला नारायणवार (चेतन साहू) - गायत्री प्रज्ञापीठ पिपला में तहसील स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन एवम कार्यशाला तहसील समन्वयक श्री शंकरराव घोरकी की अध्यक्षता एवम गायत्री परिवार ट्रस्ट सौसर के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी किशोर किनकर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। प्रज्ञापीठ कार्यवाहक कैलाश चौधरी ने बताया की 400 से अधिक कार्यकर्ताओं को गायत्री परिवार की रीति नीति, प्रबंधन और कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
वरिष्ठ परिजन ईश्वरीलाल त्रिवेदी,उमाजि चिपड़े, प्रभाकर लोढेकर, ठाकरे गुरुजी, के उपस्थिति में वरिष्ठों का एवम प्रज्ञापीठ सहयोगियों का उपवस्त्र भेटकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवकराम बोडे, बलिराम ढोबले, जानराव तुमाने, कैलाश संभारतोड़े, भगवान मदनकर, देवीदास कामड़े, कैलाश ब्रह्मे, रूपेश आदि का सहयोग रहा, सफल संचालन नितिन बोढे ने किया अन्त में पीठ के कार्यवाहक कैलाश चौधरी ने विभिन्न गांव से आए परिजनों का आभार प्रकट किया।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*