ग्राम तुकईथड में युवती ने फांसी लगाकर दी जान | Gram tukaithad main yuvti ne fansi lagakar di jaan

ग्राम तुकईथड में युवती ने फांसी लगाकर दी जान

ग्राम तुकईथड में युवती ने फांसी लगाकर दी जान

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले के खकनार थाने के अंतर्गत ग्राम तुकईथड़ की युवती कुमारी मनीषा पिता रमेश प्रजापति उम्र 19 वर्ष ने अपने ही घर में दुपट्टे से कूलर पर चढ़कर फंदा बांध अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी घटना के समय घर में परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था ग्रामीणों द्वारा बताया गया की लगभग 5 वर्ष पूर्व मृतक युवती के बड़े भाई विनय प्रजापति ने गांव की ही पूजा पिता अनिल से प्रेम विवाह किया था परंतु कुछ दिन पूर्व पूजा ने घरेलू विवाद के चलते विनय और उसकी मां की शिकायत पुलिस थाना खकनार में की थी जिसके लिए विनय और उसकी मां को थाने बुलाया गया था मृतक का भाई और मां जब थाने में चले गए तब युवती यह सदमा सेह न सकी और अपने दुपट्टे से लटकर जीवन लीला समाप्त कर ली। युवती का परिवार  हाट बाजारों में मल्हारी की दुकान लगाकर अपने परिवार का गुजर बसर करता है रविवार का हाट बाजार होने के कारण उसका एक भाई दुकान लगाने गया था तभी मनीषा ने घर के खिड़की दरवाजा  बंद कर लिया और टीवी का आवाज तेज करके कूलर की सहायता से फांसी पर लटक गई बहुत समय तक युवती नजर नहीं आने पर आप पास ले लोगो ने दरवाजा नहीं खोलने पर दरवाजा तोड़ा और पुलिस को सूचना दी घटना स्थल मात्र 13किमी दूरी होने पर भी पुलिस 2 घंटे बाद पहुंची जिसके बाद युवती को नीचे उतारा गया।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post