अलीराजपुर पुलिस की अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही जारी | Alirajpur police ki awaidh sharab pr lagatar karyawahi jari

अलीराजपुर पुलिस की अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही जारी

अवैध शराब को मक्‍का के खेत में संगृहित कर छुपा रखा था। पुलिस अधीक्षक की निगरानी में की गई कार्यवाही

अलीराजपुर पुलिस की अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही जारी

अलीराजपुर (मांगीलाल वर्मा) - पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया कि दिनांक 01.03.2022 को थाना आजादनगर क्षैत्रान्‍तर्गत ग्राम कालियावाव लोहार फलिया में अवैधरूप से बडी मात्रा में शराब संगृहित कर रखी होनें की सूचना प्राप्‍त होनें पर पुलिस अधीक्षक की निगरानी में अवैध शराब की धरपकड हेतु थाना प्रभारी आजादनगर निरीक्षक विजय देवडा के नेतृत्‍व में उनके अधीनस्‍थ आजादनगर थानें से पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम के द्वारा अवैध शराब की धरपकड हेतु सूचित स्‍थान पर घेराबन्‍दी की गई। 

 घेराबन्‍दी के दौरान ग्राम कालियावाव लोहार फलिया निवासरत राकेश पिता सबु बामनिया भील से के घर पर पुलिस टीम के पहुंचने पर पुलिस टीम को देख 02 व्‍यक्ति भागनें लगे, जिनकों पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड लिया गया, तथा पूछताछ करनें पर अपना नाम राकेश पिता  सबु एवं बन्‍टी र्ऊर्फ बन्‍नी पिता दिलीप बताया, इनसे सख्‍ती से पूछताछ कर अवैध शराब के संबंध में तलाश करनें पर आरोपी राकेश के घर के आगे मक्‍का के खेत से बडी मात्रा में अंग्रेजी शराब संगृहित रखी हुई थी। पुलिस टीम के द्वारा उक्‍त स्‍थान से 336-96 बल्‍क लीटर अंग्रेजी शराब एवं 1,11,900 रू0 कीमती अवैध शराब जप्‍त कर थाना आजादनगर में अपराध क्रमांक 74/2022, धारा 34-2 आबकारी एक्‍ट का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया तथा आरोपी राकेश पिता सब एवं बन्‍टी पिता दिलीप को गिरफतार किया गया।  उक्‍त अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही में थाना प्रभारी आजादनगर निरीक्षक विजय देवडा, उनि जयराम वसुनिया, सउनि मधुराजसिंह, सउनि भगवानसिंह, आर रोहित एवं आर भारत का सराहनीय योगदान रहा है, जिनको पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा पुरस्‍कृत करनें की घोषणा की है।   

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि अलीराजपुर पुलिस के द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध अभियान छेडा हुआ है तथा लगातार बडी कार्यवारियॉं की जा रही है। आजादनगर क्षैत्रान्‍तर्गत जप्‍त उक्‍त शराब के संबंध में अवैध शराब के स्‍त्रोंत की जांच की जा जारी है तथा अवैध शराब के विरूद्ध आगे भी इसी प्रकार से कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News