सिंगाजी परियोजना में 43 वी अंतरक्षेत्रीय वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ | Singaji pariyojna main 43 vi antarshetriy volleyball pratiyogiya

सिंगाजी परियोजना में 43 वी अंतरक्षेत्रीय वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

सिंगाजी परियोजना में 43 वी अंतरक्षेत्रीय वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

बीड/खंडवा (सतीश ग़म्बरे) - शुक्रवार 04 मार्च 2022 को श्री सिंगाजी परियोजना आवासीय परिसर में हुआ विद्युत मंडल की 43 वी अंतर क्षेत्रीय वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ! 

     इस आयोजित प्रतियोगिता में विद्युत मंडल की 10 क्षेत्रिय टीमो सिंगाजी, जबलपुर क्षेत्र, बीरसिंहपुर, सिरमौर, सारणी, भोपाल, इंदौर, जबलपुर सेंट्रल, ग्वालियर, और सागर ने भाग लिया ! गौरतलब है कि मेजबान सिंगाजी ने खेल रीजन घोषित होने से अब तक वालीबॉल में अजेय है और लगातार चार साल से विजेता बन रहा है!

वर्ष/आयोजक/उपविजेता

2016-17/सिंगाजी/बीरसिंहपुर(2-3)

2017-18/सारणी/सारणी(0-3)

2018-19/जबलपुर/बीरसिंहपुर

2019-20/सागर/बीरसिंहपुर(3-1)

     कार्यक्रम का उद्घाटन परियोजना के मुख्य अभियंता श्री ए के शर्मा द्वारा और श्री आर पी पांडे , श्री आर के खेमरिया श्री भुवनेश चौहान श्री संजय पेंडोर श्री नरेंद्र गुप्ता की गरिमामयी उपस्तिथि में संपन्न हुआ! कार्यक्रम का मंच संचालन श्री एस के मालवीय सर के द्वारा किया गया! वालीबॉल के इस आयोजन में प्रयवेक्षक की भूमिका श्री रविन्द्र पणिकर के द्वारा की जा रही है! इस खेल आयोजन का सिंगाजी टाउनशिप के समस्त अधिकारी एवम कर्मचारी सपरिवार आनंद उठा रहे है! 05 मार्च को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल एवम सेमीफाइनल खेले जाएंगे! 

      मेजबान टीम सिंगाजी की वालीबॉल टीम में अभिनव सिंह (मैनेजर), जावेद सईद(कप्तान), साईं राजा, संदीप कुमार, नवीन कौशल, अतुल यादव, अशोक कुशवाहा, विक्रम सिंह सिसोदिया, रवि शंकर मिश्रा, भूपेंद्र सिंह परिहार, प्रेमनारायण धुर्वे शामिल है!

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News