खलघाट पुल से प्रेमी युगल युवक-युवती अपनी बाइक खड़ी करके पुल से कूद गए
धरमपुरी (गौतम केवट) - शनिवार शाम 6:00 बजे की घटना है जिसमें खलघाट पुल जो नर्मदा नदी पर बना हुआ है । एक प्रेमी युगल अपनी बाइक खड़ी करके दोनो कूद गए पुलिस चौकी खलघाट जिला धार और पुलिस चौकी खलटाका बुजुर्ग सर्च ऑपरेशन चलाकर गोताखोर की मदद से ढूंढ रहे हैं घटना के 3 घंटे बाद तक युवक युवती का पता नहीं चला नाव वाले भी ढूंढ रहे हैं घटना शाम 6:00 बजे की है बाइक नंबर पर सर्च करके देखा तो शुभम विश्वकर्मा इटावा नाम आ रहा है आए दिन प्रेमी युगल हो या कारोबार में घाटा जाने वाले हो हर कोई आत्महत्या स्कूल से कर रहा है शासन प्रशासन को ठोस कदम उठाना पड़ेगा नागरिकों की सुरक्षा के लिए।
समाज में फैली कुरीतियों को समाज के बड़े व्यक्तियों द्वारा किसी भी मुद्दे पर पहुंचने के लिए बैठक व्यवस्था की जाना चाहिए जिससे किसी भी प्रकार से घटना होने से बचाया जा सके क्योंकि किसी भी घटना को घटित होने के लिए दो कारणों की आवश्यकता होती है । इस बीच समाज के वरिष्ठ व्यक्तियों की समझाइश के आधार पर उनका जीवन बचाया जा सके या उनके परिवार को यह अवगत कराया जाए कि आपके द्वारा जो कदम उठाए जाएंगे वह आने वाली पीढ़ी के लिए किस दिशा में जाएंगे उसका सदैव ध्यान रखते हुए उनकी सामाजिक दिशा का निर्धारण करने का अधिकार व समय उन दम्पत्ति को दिया जाय जिससे अनहोनी से बचा जा सके ।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*