अलीराजपुर जिले में संस्था एजुकेट गर्ल्स विगत 4 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग कर रही है
अलीराजपुर (मांगीलाल वर्मा) - अलीराजपुर जिले में संस्था एजुकेट गर्ल्स विगत 4 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग कर रही है। संस्था द्वारा समुदाय जागरूकता हेतु समय समय पर अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन होता है ताकि समुदाय मे शिक्षा से संबंधित जागरूकता ला सके।दिनांक 3 मार्च को संस्था एजुकेट गर्ल्स द्वारा ग्राम रोड़धा में रात्रि चौपाल बैठक का आयोजन किया गया। जहां विशेषतः बालिका शिक्षा तथा बाल विवाह जैसे मुद्दों पर चर्चा की गयी। चर्चा में ग्राम सरपंच इडला जी भी मौजूद रहे। इडला जी भी वास्तव में शिक्षा के क्षेत्र में विकास चाहते हैं तथा बाल विवाह जैसी गतिविधियों को रोकना चाहते हैं। संस्था जिला प्रबंधक अजय लावरे द्वारा बालक और बालिकाओं को नियमित स्कूल जाने तथा समुदाय में होने वाले बाल विवाह के रोकथाम हेतु अभिभावकों से अनुरोध किया गया। संस्था के जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय नागर द्वारा शिक्षा का महत्व बताया गया।
महिला एवं बाल विकास, परियोजना अधिकारी शिवकली वरवडे द्वारा भी बच्चों को शिक्षा हेतु प्रेरित किया गया।
तमाम चर्चा के बाद ग्रामवासियों ने स्वीकार किया की उनकी पहली प्राथमिकता शिक्षा होगी। तथा वे गाँव में होने वाले बाल विवाह को रोकने का पूरा प्रयास करेंगे।इस सफल रात्रि चौपाल का आयोजन संस्था के ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी शुभम चौरे तथा रिया सिंह द्वारा किया गया ।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*