विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया
बडवाह (विशाल कुमरावत) - शनिवार को सुराणा नगर स्थित मां ॐ नर्मदा मुक बाधित दृष्टिबाधित व मंद बुद्धि निशुल्क आवासीय विद्यालय में विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर संचालक संजय कदम ने समस्त स्टाफ विद्यालय एवं छात्रावास में उपस्थित समस्त दिव्यांग बच्चो को जाती,धर्म के आधार पर किसी से भेदभाव न करते हुए एक समान समाज की स्थापना में स्वयं व साथियों के सहयोग के लिए प्रयास करने की शपथ दिलाई जिसमें BRC महोदय महेश कनेस जी,मोबाइल शोध सलाहकार आलोक चंद्रवंशी जी व रिटायर प्रो. शांतिलाल जी बदेरा उपस्थित थे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
0 Comments