मिर्जापुर रोड पर डाली जा रही अवैध मुरूम
करीब 3 किलो मीटर लंबी निर्माणाधीन सड़क पर शासकीय जमीनों से खोद डाली गई मुरुम
खनिज विभाग से कोई अनुमती नही होने के बावजूद भी निर्माण एजेंसी ने मूरूम की फर्जी रायल्टी एवं बिल लगाए तथा जांच से खनिज विभाग भी संतुष्ट मामला गंभीर
मौके पर मूरूम डालना अब भी जारी .खनिज विभाग द्वारा जांच मे दिसंबर मे ही मूरूम का काम खत्म होना बताया गया
सी एम हेल्पलाइन पर खनिज विभाग द्वारा दिए गए जवाब से हुआ खुलासा
बीड़ (सतीश ग़म्बरे) - मिर्जापुर (दोंगालिया )को मुंदी से जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 3 किलो मीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसकी लागत 2करोड़ 26 लाख 72 हजार रुपए है इस सड़क निर्माण में डाली जा रही लाल मुरूम को मिर्जापुर के समीप लगे दोहद ग्राम की शासकीय जमीन से खोदकर बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के रोड निर्माण में अब भी लगाई जा रही है लेकिन खनिज विभाग के जवाबदार जिला अधिकारी सचिन वर्मा के द्वारा बताया जा रहा है की सड़क निर्माण कर रही भोपाल की पटेल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने उपयोग की गई मूरूम कही से खरीदी है जिसके बिल जांच मे सही पाए गए ओर सड़क निर्माण मे मूरूम का काम दिसंबर मे ही खत्म हौ चुका है जो जांच को गुमराह कर रहे है जब खनिज विभाग द्वारा कोई अनुमति किसी को नही दी तो ये बिल कहा से आये ओर जांच मे सही भी केसे पाए गए मामला बड़ी मिली भगत कर लाखो रुपए डकारने का लगता है जिसकी पूरी जांच कलेक्टर से कराने की मांग ग्रामीणो ने की है बीड़ मुंदी क्षेत्र में अवैध उत्खनन का कार्य जोर-शोर से चल रहा है जिस पर लगाम लगाना खनिज विभाग के जवाबदारो के द्वारा मुश्किल हो गया है इसलिए कलेक्टर की निगरानी मे सूक्ष्म जांच की सघन आवश्यकता है
क्षेत्र में अवैध उत्खनन की कई शिकायतें सी .एम हेल्पलाइन पर लंबित
क्षेत्र मे अवैध उत्खनन की लगातार शिकायतें ग्रामीणों ने सी.एम हेल्पलाइन पर भी की है परंतु अभी तक जिला मुख्यालय पर बैठे खनिज विभाग द्वारा उन शिकायतों का भी निराकरण समय अवधि में नहीं किया गया हैं बीड़ मुंदी क्षेत्र में कोई भी शासकीय जमीन पर मुरूम को खोदने की अनुमति नहीं दी गई है जब भी ये मूरूम ग्राम दोहद के समीप लगी शासकीय जमीनों ओर कुछ लोगो . सड़क निर्माण एजेंसी ओर खनिज विभाग से मिलिभगत करके शासकीय जमीन को छलनी किया जा रहा है
सड़क निर्माण में घटिया मटेरियल का उपयोग ग्रामीणों ने लगाये कई आरोप
आजादी के बाद पहली बार बन रहा मिर्जापुर से मुंदी सड़क पर ग्रामीणों ने घटिया मटेरियल उपयोग के आरोप भी लगाये है ग्राम के जयपाल ने बताया की सड़क निर्माण मे मूरूम डालकर जो बेड बनाया गया है उस पर पानी डालकर रोलिंग भी नही किया गया है जिससे वाहन चलाने मे बहुत दिक्कत हौ रही है वाहन फस जाते है बगेर वाईब्रेंटर रोलर के ही सड़क निर्माण जारी है ये सड़क कितने साल चलेगी पता नही ओर इस रोड के निर्माण में बन रही पुल पुलियाओ में बड़े-बड़े पत्थर भरकर उसका निर्माण किया गया है वही सड़क के दोनों ओर जो वॉल बनाई गई है उसमे भी सिर्फ डस्ट और घटिया मटेरियल ही उपयोग किया गया है लोक निर्माण विभाग के जवाबदार अधिकारियों को भी कई बार घटिया निर्माण वह मटेरियल के संबंध में शिकायत भी की पर अभी तक कोई भी निराकरण मौके पर नहीं निकला है तथा सड़क निर्माण निरंतर जारी है।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*