जनित रोगों से मुक्ति व नगर साफ स्वच्छ के लिए संयुक्त शैक्षणिक भ्रमण | Janit rogo se mukti va nagar saaf swachch ke liye sanyukt shekshanik bhraman

जनित रोगों से मुक्ति व नगर साफ स्वच्छ के लिए संयुक्त शैक्षणिक भ्रमण 

जनित रोगों से मुक्ति व नगर साफ स्वच्छ के लिए संयुक्त शैक्षणिक भ्रमण

धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील धरमपुरी में दिनांक 04-02-2022 को MPUDC की परियोजना क्रियान्वयन इंदौर इकाई,और वर्ल्ड बैंक के वित्तीय सहयोग एवं ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट भोपाल तथा P.DAS Infra के संयुक्त तत्वाधान में शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम रखा गया। इसके अंतर्गत STP एरिया का संपूर्ण क्रिया विधि विशेषज्ञों द्वारा और इंजीनियरिंग टीम के द्वारा सभी स्कूली बच्चों को संपूर्ण ट्रीटमेंट प्लांट, की जानकारी प्रदान की गई,इंदौर इकाई से सामुदायिक विकास अधिकारी सपना दुबे मैडम के द्वारा संपूर्ण स्कूली बच्चों को बताया गया कि STP आने से जल जनित रोगों से मुक्ति मिलेगी,तथा नगर साफ स्वच्छ दिखेगा नर्मदा को प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। स्कूली बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों का विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई ,सीएमओ रामप्रसाद धरमपुरी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया।और AIILSG भोपाल से सोशल एक्सपर्ट धनराज सिंह, मोनाली सिंह और शहीद भगत सिंह स्कूल के प्राचार्य तथा उनकी टीम की उपस्थिति रही।

जनित रोगों से मुक्ति व नगर साफ स्वच्छ के लिए संयुक्त शैक्षणिक भ्रमण

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

0 Comments