शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय एवं सामाजिक संस्था न्यायाश्रय द्वारा संयुक्त रुप से कानूनी जागरूकता का एमओयू निष्पादित | Shaskiya naveen vidhi mahavidhyalay evam samajik sanstha nyayshray dvara sanyukt roop se kanooni jagrukta ka MOU nishpadit

शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय एवं सामाजिक संस्था न्यायाश्रय द्वारा संयुक्त रुप से कानूनी जागरूकता का एमओयू निष्पादित

(लीगल क्लीनिक एवं लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम के लिए मिलकर करेंगे काम)

शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय एवं सामाजिक संस्था न्यायाश्रय द्वारा संयुक्त रुप से कानूनी जागरूकता का एमओयू निष्पादित

इंदौर (राहुल सुखानी) - शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय के लीगल सेल प्रभारी राहुल सुखानी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय इंदौर एवं कानूनी क्षेत्र में कार्य करने वाली सामाजिक संस्था न्यायाश्रय द्वारा संयुक्त रूप से कानूनी जागरूकता का मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग निष्पादित किया गया है जिसमें दोनों संस्थाएं मिलकर समाज में कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता को फैलाने का कार्य करेंगे और विधि के माध्यम से सामाजिक बुराइयों को दूर करने तथा विधि विद्यार्थियों को लीगल क्लीनिक एवं प्रैक्टिकल लीगल ट्रेनिंग देने के उद्देश्य से निरंतर कार्य करेंगे । शासकीय नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्री इनामुर्रहमान जी एवं सामाजिक संस्था न्यायाश्रय के अध्यक्ष पंकज वाधवानी जी द्वारा संयुक्त रूप से उक्त एम.ओ.यू. निष्पादित किया गया है। 

*कानूनी विद्यार्थियों को मिलेगी प्रैक्टिकल ट्रेनिंग*

लीगल सेल प्रभारी राहुल सुखानी ने जानकारी देते हुए बताया कि उल्लेखनीय है कि यह अपनी तरीके का पहला ऐसा करार है जिसके माध्यम से बी.ए.एल.एल.बी , बी.बी.ए.एल.एल.बी, एवं एल एल बी के कानूनी विद्यार्थियों को समाज में किस प्रकार कानून का उपयोग किया जा सके एवं प्रैक्टिकल अर्थात व्यवहारिक ढंग से किस प्रकार न्यायालय की कार्यप्रणाली को समझा जावे उसके लिए ग्राउंड लेवल पर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का कार्य तेजी से होगा और इंदौर जैसे शहर में यह मील का पत्थर साबित होगा। 

*राहुल सुखानी (लीगल सेल प्रभारी)*

शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय इंदौर

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post