सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन व नवीन नगर परिषद कार्यालय भवन लोकार्पित
धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील मनावर में नगर परिषद कार्यालय भवन का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक पांचीलाल मेडा के विशेष अतित्थ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष शब्बीर पहलवान ने की । नवीन भवन मेँ शीघ्र कार्यालय का कार्य शुरू होगा । बुधवार को दोपहर नवीन पुनर्वास स्थल पर बना भवन का लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छतरसिंह दरबार सांसद धार महू लोकसभा क्षेत्र लेकिन वे लोकसभा सत्र के कारण नहीं पहुंच सके । उन्होंने टेलीफोन पर सुचना के साथ परिषद को बधाई प्रेषित की । सरस्वती पूजन से कार्यक्रम आरम्भ हुआ । कार्यक्रम में हाजी सिराज बाबा ठेकेदार को सम्मान पत्र व शाल श्रीफल से सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी मनावर शिवांगी जोशी यहां पहुंची थी ।उन्होंने परिषद को नवीन कार्यालय भवन के लिए बधाई दी। भवन लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात नवीन कार्यालय भवन से खलघाट मनावर रोड तथा खलघाट मनावर रोड से नागेश्वर कुए तक मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना तृतीय चरण के अंतर्गत सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। उक्त नवीन कार्यालय भवन की लागत लगभग 75 लाख से अधिक है । मुख्य मार्ग से कार्यालय तक और नागेश्वर मार्ग सीसी रोड निर्माण कार्य की लागत लगभग 75 लाख है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अतिथि भीम सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष तिलोक पिपले पार्षद हाजी बाबू खा, आशिक जमीदार नौशाद बादशाह, विष्णुबाई गिरधारी सेन, गबरु धनगर, ओसाफ लाला, करण सिंह वास्केल, इमरान खान, अखिलेश जगताप, मनीषा सोनी, सुरेंद्र पटेल, हेमलता वर्मा, विधायक प्रतिनिधि नप सुदामा सेन मंचासीन थे । भवन का निर्माण उपयंत्री पंकज शर्मा के निर्देशन में पूर्ण हुआ। संचालन संजय सोनी और आभार रामप्रसाद भावरे माना। कार्यक्रम मे नगर परिषद कर्मचारी एवं नगर के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*