सेकड़ो भक्त भव्य महाआरती में हुए शामिल, दीपदान किया नर्मदा अष्टक के साथ महाआरती प्रारंभ हुई, दूधिया रोशनी से चमका तट | Sekdo bhakt bhavya maha arti main hue shamil

सेकड़ो भक्त भव्य महाआरती में हुए शामिल, दीपदान किया नर्मदा अष्टक के साथ महाआरती प्रारंभ हुई, दूधिया रोशनी से चमका तट

सेकड़ो भक्त भव्य महाआरती में हुए शामिल, दीपदान किया नर्मदा अष्टक के साथ महाआरती प्रारंभ हुई, दूधिया रोशनी से चमका तट

खलघाट (मुकेश जादम) - खलघाट में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रेवा आश्रय वेलफेयर सोसायटी द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया सर्वप्रथम मंत्रोच्चार के साथ माँ नर्मदा की पूजा अर्चना कर चुंदरी ओढाई गई वही दिप प्रज्वलित कर महाआरती प्रारंभ हुई जिसमें 12 मंच व 12 पंडितों व यजमानों के साथ माँ नर्मदा की महाआरती हुई। इस आरती में मुख्य अतिथि के रूप में संतजन भी उपस्थित हुए जिसमे मांडवगढ़ से नर्सिंगदास जी महाराज ॐ शांति आश्रम धामनोद श्यामदास जी महाराज खलबुज़ुर्ग राम मंदिर बालक दास जी महाराज मौनी बाबा आश्रम पिपलदागड़ी जीवनदास जी महाराज आदि संतजन मंच पर उपस्थित थे। वही इस कार्यक्रम में कमल सिंह पटेल जीवन सिंह पटेल श्रीराम डोंगले महेश पाटीदार वही थाना धामनोद पुलिस दल बल के साथ उपस्थित था।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post