शासकीय महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल का होगा शुभारंभ
इंदौर (राहुल सुखानी) - शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय इंदौर मध्य प्रदेश में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस 25 फरवरी 2022 को मनाया जाएगा और इस दिन महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल का होगा शुभारंभ ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. इनामुर्रहमान जी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस 25 फरवरी 2022 को मनाया जाएगा जिसमें की प्लेसमेंट सेल का शुभारंभ किया जाएगा । कोरोना विश्व महामारी के कारण योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं किया जा सका किंतु अब जब हम इस विश्व महामारी से निजात पा चुके हैं अब हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों को बेहतर रोजगार के अवसर प्रदत्त हो सके इसलिए महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल का शुभारंभ विद्यार्थी कल्याण योजना के तहत किया जाएगा और इसके चलते प्लेसमेंट सेल का प्रभारी की घोषणा भी की जाएगा जो कि प्लेसमेंट सेल के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु सक्रियता से गतिविधियां करेंगे जिसमें कि रोजगार के बेहतर अवसर का पता लगाना , विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए तैयार करना , प्रमुख कॉर्पोरेट कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन का निष्पादन भी किया जाएगा । प्लेसमेंट सेल के साथ सहयोगी संस्था शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय एलुमनाई एसोसिएशन एवं महाविद्यालय की लीगल एड क्लीनिकल सेल रहेगी ।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*