लता जी को यशुदास एंड मुकेश फेंस क्लब ने दी संगीतमय श्रद्धांजलि
मनावर (पवन प्रजापत) - भारत रत्न स्व. लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के लिए यशुदास एंड मुकेश फेंस क्लब द्वारा एक शाम लता जी के नाम कार्यक्रम का आयोजन शनिवार रात्रि को गया , जिसमें गायकों ने अपनी गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार बसंत जख्मी, वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार स्वप्निल शर्मा,नायब तहसीलदार नेहा शाह, समाजसेवी पत्रकार कैलाश मुकाती और लालसिंह बर्मन ने लता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । आयोजन में नेहा खांबिया इंदौर, सुनीता मौर्य,संगीता तिवारी व हिमानी यादव बड़वानी,रक्षंदा खान डही और मनावर के गणेश शिंदे,राजा पाठक,समीर खान,दक्ष शिंदे,सुभी पाठक ने लता जी के गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । आयोजनसमाज सेवा और पत्रकारिता के जरिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले करुणानिधान को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया योगासन व प्राणायाम के में महत्वपूर्ण कार्य हेतु क्षितीज पाटीदार,खेल क्षेत्र में शहर का नाम रौशन करने वाले विशाल दामके , संस्था रोटी बैंक और गोकुलधाम गौ शाला को उल्लेखनीय कार्य हेतु प्रतिभा सम्मान प्रदान किया गया । वरिष्ठ पत्रकारों को कोरोना योद्धा सम्मान अनिल जैन, सैयद रिजवान अली, कलीम खान, योगेश जख्मी, फिरोज खान, कुलदीप चौहान, पवन प्रजापत, राजेश पेंटर, मोहम्मद अमजद मंसूरी, डॉ कविता शर्मा को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम संचालन कवि राम शर्मा परिंदा ने तथा अतिथियों का स्वागत दीपक पटवा,प्रकाश वर्मा, शालिनी पाठक,रिंकू सवनेर, बंटी बम आदि ने किया । आयोजन में बड़ी संख्या में श्रोताओं ने गीतों का आनंद लिया ।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*