प्रथम अलीराजपूर प्रिमियर लीग 'एपीएल' जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ अतिथियों की उपस्थिति में समापन | Pratham alirajpur premier league APL jila stariya cricket tournament ka hua

प्रथम अलीराजपूर प्रिमियर लीग 'एपीएल' जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ अतिथियों की उपस्थिति में समापन

प्रथम अलीराजपूर प्रिमियर लीग 'एपीएल' जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ अतिथियों की उपस्थिति में समापन

अलीराजपुर (मांगीलाल वर्मा) - अलीराजपूर जिले में प्रथम जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार-51000 महेश  पटेल,  द्वितीय-25000 मुक़ामसिंह डावर सामाजिक कार्यकर्ता, तृतीय-11,000/- विक्रम सेन राष्ट्रीय अध्यक्ष 'एआइजे' द्वारा दिया गया।

पुरुस्कार के साथ ही झाबुआ की प्रसिद्ध गुड्डा गुड्डी वाली ट्रॉफी दी गयी जो आकर्षण का केंद्र रही।

जिले में पहली बार ऐसा टूर्नामेंट आयोजित किया गया जिसमें जिले के ही खिलाड़ी खेल सके और वर्षो बाद स्थानीय 32 टीम ने भाग लिया सारे मैच लाट्स से हुए जिससे युवाओ में उत्साह का माहौल था।

जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्देश्य जिले के उभरते क्रिकेटर को आगे लाना ओर उन्हें उचित प्लेटफार्म देना था,जिसमे कमिटी सफल हुई।

6 दिन चले इस टूर्नामेंट में वालपुर,थोडसिन्धी, सोरवा, भाबरा, जोबट, नानपुर, कोदली, रोड़धा,सहित जिला मुख्यालय की कही टीम ने भाग लेकर रोमांच बनाहे रखा।

अंतिम दिन 5 मेंच हुए जिसमे झंकार बोरखड़ ने शानदार प्रदर्शन कर फायनल में जगह बनाई,

वही थोडसिन्धी तृतीय विजेता रही।

मुख्य अतिथि-माननीय विधायक मुकेश पटेल, डॉ०आनंद राय व्हिसलब्लोअर, महेश पटेल कॉंग्रेस नेता, विक्रम सेन राष्ट्रीय अध्यक्ष एआइजे द्वारा,  महेंद्र कन्नौज सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा दोनो अंतिम टीम झंकार बोरखड़ और जयस के मध्य परिचय कर टॉस करवाया।


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए झंकार ने निर्धारित 5 ओवरों में 52 रन बनाए जिसे जयस 2 ने 4 ओवर में हासिल कर लिया।

जयस की तरफ से शानदार बौलिंग दिनेश पटेल द्वारा 5 विकेट लेकर ओर दीपक सर द्वारा 5 छक्के लगाकर टीम को आसानी से विजय बनाया।

मैच के दौरान विक्रम सेन द्वारा कई बार आकर्षक घोषणा कर खिलाड़ी का मनोबल बढ़ाया।

टूर्नामेंट के समापन समारोह में अतिथियों द्वारा पुरुस्कार, ट्रॉफी वितरित कर खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की वही आगे ओर अच्छा आयोजन करवाने की बात कही।टूर्नामेंट में मेन ऑफ द सीरीज-छोटू थोडसिन्धी टीम से जीतू देवड़ा की ओर से मेन ऑफ द फायनल मैच-दीपक गुरुजी भेटू पवार अम्बिका स्पोर्ट्स की ओर से,मेन ऑफ द क़वार्टर,सेमी फायनल तरुण मण्डलोई की ओर से बासिद ओर कादिर को दिया गया।

वही प्रत्येक मैच में मेन ऑफ द मैच नितेश अलावा सामाजिक कार्यकर्ता की ओर फ़ोटो फ़्रेंम भगवान बिरसामुण्डा,राणी काजल भेट की गई।

इस दौरान जिले के समस्त खेल प्रेमी हजारो की संख्या में मौजूद रहे।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News