अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर की जिला बैठक सम्पन्न हुई
अलीराजपुर (मांगीलाल वर्मा) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर की जिला बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से प्रांत सहमंत्री विनय चौहान उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न शैक्षणिक मुद्दों पर चर्चा हुई तत्पश्चात नवीन सत्र के भाग संयोजको की घोषणा हुईं। आज़ाद नगर के भाग संयोजक जेलसिंग मावी एवं भाग सह संयोजक दिनेश तोमर जोबट से भाग संयोजक मेहदूल भूरिया सह संयोजक मदन डावर, सोंडवा भाग संयोजक सुरेश चौहान सह संयोजक देवेन्द्र डावर को जिम्मेदारी दी गई। अभाविप पदाधिकारियों ने भाग संयोजक को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला संयोजक ओंकार सिंह चौहान, जिला सहसंयोजक निलेश सस्तिया,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सावल सिंह पचाया, रमेश बारिया, सकुंतला चोंगड़, चिराग सोलंकी, दीक्षांत शर्मा, करण डावर, सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*