पीले सोने के लिए मुक्तिधाम को भी नहीं छोड़ा अवैध रेत माफियाओं ने | Pile sone ke liye muktidham ko bhi nhu chhoda awaidh ret mafiyao ne

पीले सोने के लिए मुक्तिधाम को भी नहीं छोड़ा अवैध रेत माफियाओं ने 

पीले सोने के लिए मुक्तिधाम को भी नहीं छोड़ा अवैध रेत माफियाओं ने

धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील धरमपुरी के नर्मदा तट पर रेत का अवैध कारोबार जोरो पर फल फूल रहा है। मुक्तिधाम क्षेत्र से फिर से बालू रेत उठाने का खेल शुरू हो गया है। सुबह सुबह यहा से धड़ल्ले से रेत उठा रहे है। पहले जहा माफियाओं की नजर धार्मिक स्थल बेट टापू पर थी वही अब नागर घाट के मुक्तिधाम पर है माफिया यहां से धड़ल्ले से रेत चोरी अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे है। मुक्तिधाम क्षैत्र को भी खोखला करने पर तुले हुए है।इन पर ठोस कारवाई न होने से इनके हौसले बुलंद है और बेख़ौफ होकर मुक्तिधाम एरिए से रेत चोरी कर नावों के माध्यम से परिवहन कर रहे है जिससे यह वाला एरिया अब धीरे धीरे गड्ढों में तब्दील होता जा रहा हैं।यहां से रेत चोरी का खेल सुबह 4:00 बजे शुरू होता है और देर सबेरे तक चलता है।

पीले सोने के लिए मुक्तिधाम को भी नहीं छोड़ा अवैध रेत माफियाओं ने

आज सूचना मिलने पर मिडिया की टीम मौके पर पहुची और देखा की माफिया गड्डे कर रेत चोरी रहे है। अचानक टीम को देख रेत माफियाओ मे हड़कंप मच गया और नाव लेकर भागते नजर आये। मुक्तिधाम क्षैत्र में नगर और ग्रामीण क्षैत्र से बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार के लिए लोगो आते है ऐसे में जगह जगह गड्ढों के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।शमशान घाट वाला एरिया प्रतिबंधित क्षैत्र है कुछ वर्ष पूर्व यहां रेत चोरी करने पर हिंदू संगठनों के लोगो ने विरोध जताया था।उसके बाद भी माफिया जमकर यहां से रेत चोरी बेखौफ होकर कर कर रहे है,इस एरिए से पिछले कई दिनों से बालू रेत का अवैध खेल खेला जा रहा है।अब देखना यह होगा की खबर के बाद जिम्मेदार हरकत में आते है या फिर रेत का अवैध खेल ऐसा ही चलता रहेगा।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post