हितग्राहियों को मिले उज्जवला गैस कनेक्शन
गैस कनेक्शन मिलने से महिलाओं को मिली धुएं से आजादी - विधायक सचिन बिरला...
बड़वाह (विशाल कुमरावत) - केंद्र सरकार की बहु उदेशीय नि:शुल्क उज्ज्वला योजना के तहत रविवार को कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में 175 महिला हितग्राहियों को नि शुल्क गैस कनैक्शन वितरित किए गए। राजहंस इंडेन गैस एजेंसी द्वारा आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक सचिन बिरला, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण काग, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर, पूर्व नपा उपाध्यक्ष राजेश सराफ, गणेश पटेल, डॉ बीआर अग्रवाल, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य श्रीमती धनलक्ष्मी शर्मा, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रजनी भंडारी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राणा राजेंद्रसिंह एवं आयोजन की अध्यक्षता कर रहे मीसाबंदी रामकिशन जायसवाल एवं आमंत्रित अतिथियों ने सभी महिला हितग्राहियों को गैस चूल्हा, टंकी व रेगुलेटर प्रदान किए।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 7 वर्षों से देश में छोटी से छोटी समस्या के निराकरण को भी गंभीरता से लेकर धरातल पर उतार रहे हैं। वह सचमुच साधुवाद के पात्र हैं। देश भर में चलाई जा रही उज्जवला कनेक्शन योजना में दस करोड़ निशुल्क कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं। इस योजना के माध्यम से दिए जा रहे कनेक्शन से अब उन महिलाओं को चुल्हे के धुएं से निजात मिल गई है, जो पहले चार सो सिगरेट के बराबर धुएं को ग्रहण कर अपने फेफड़े खराब कर लेती थी। प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब के घर के चुल्हे को बंद कर गैस से खाना बने इस भाव को लेकर योजना को क्रियान्वित कर गरीब को भी अमीर के समकक्ष खड़ा कर दिया है।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*