पंच कुंडीय श्री राम महायज्ञ में आसपास और सुदूर के करीब 250 साधु, संत और मठाधीश ले रहे हैं हिस्सा | Panch kundiya ahri ram mahayagya main aspas or sudur ke karib 250 sadhu sant

पंच कुंडीय श्री राम महायज्ञ में आसपास और सुदूर के करीब 250 साधु, संत और मठाधीश ले रहे हैं हिस्सा

विश्व कल्याण के लिए साधु ,संतों द्वारा की जा रही है अग्नि तपस्या

प्रतिदिन धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी हो रहा है आयोजन

पंच कुंडीय श्री राम महायज्ञ में आसपास और सुदूर के करीब 250 साधु, संत और मठाधीश ले रहे हैं हिस्सा

मनावर (पवन प्रजापत) - सनातन धर्म के उत्थान और समाज कल्याण के निहितार्थ श्री महावीर नवग्रह भैरव मंदिर की 7 वीं वर्षगांठ एवं मां नर्मदा प्राकट्य उत्सव के अवसर पर संत श्री 108 श्री हरिशंकर राम दास जी महाराज की पावन स्मृति में श्री कनक धाम सीताराम आश्रम जागेश्वर मंदिर राधारमण कॉलोनी में सात दिवसीय पंच कुंडीय श्रीराम महायज्ञ और सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन जारी है। कार्यक्रम में आसपास वह सुदूर क्षेत्रों के करीब 250 मठाधीश व साधु ,संत हिस्सा ले रहे हैं। संत समागम के अंतर्गत प्रतिदिन धार्मिक परिचर्चाए भी की जा रही है। वही क़रीब 6 संतो द्वारा  अग्नि तपस्या भी की जा रही है। नगर के 12 जोड़ों द्वारा यज्ञ में आहुति दी जा रही है।

इस अवसर पर खलघाट आश्रम से पधारे काठिया बाबा के नाम से प्रसिद्ध संत श्री धर्मदास जी महाराज ने कहा कि आज के विज्ञान ,तकनीक से हजारों वर्षों पूर्व भारत का विज्ञान व तकनीक ज्यादा समृद्ध था। पूर्व में सत्य ,निष्ठा, तपोबल, सदाचरण, नियम, संयम जनमानस में ज्यादा प्रचलित थे। भौतिक और वैज्ञानिक रूप से हम ज्यादा विकसित होते चले गए। लेकिन वर्तमान में हमारा सांस्कृतिक व तत्व मूल्यों का क्षरण होना चिंता का विषय है। धर्म जागरण के साथ ही भारत की वैभवशाली संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए देश के साधु, संत हमेशा प्रयासरत रहते हैं। 

कनकधाम आश्रम के संत श्री रामसेवक दास जी त्यागी महाराज ने बताया कि संत समागम में अयोध्या दास जी महाराज कोटेश्वर, श्री सेवादास जी महाराज, श्री रामसेवक दास जी महाराज, श्री बद्री दास जी महाराज, श्री विष्णु दास जी महाराज सहित मध्य प्रदेश व आसपास के प्रांतों के करीब 250 साधु संत हिस्सा ले रहे हैं। करीब 6 संतो द्वारा विश्व कल्याण के लिए एक माह की अग्नि तपस्या की जा रही है। कार्यक्रम में यज्ञ आचार्य श्री हेमेंद्र शर्मा लिंबोदा उज्जैन के मार्गदर्शन में सात दिवसीय श्री राम यज्ञ भी चल रहा है जिसमें नगर के 12 जोड़ें सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक यज्ञशाला में बैठकर यज्ञ का हिस्सा बन रहे हैं जिसमें नगर के 12 जोड़े इस प्रकार है 

1,बसंत जख्मी , 2,पवन मित्तल,3,कमल धनगर, 4,रवि शर्मा, 5,प्रफुल्ल सोनी,6,आशीष चौबे, 7,पिंटू सोनी, 8,प्रवेश हीरोडकर,9,अंतिम तिवारी,10,राजेश शर्मा,11,रमेश चंद्र नामदेव, 12,रामेश्वर पाटीदार द्वारा प्रतिदिन महायज्ञ में श्री राम आहुतिअर्पित की जा रही है। सोमवार को संत पूजन , संत सम्मान ,  पूर्णाहुति और भंडारे के साथ महायज्ञ का समापन होगा। संतो ने सभी धर्म प्रेमी जनता से उक्त कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की है।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post