नर्मदा जयंती जन्मोत्सव पर नावघाट खेडी नर्मदा तट पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब | Narmada jayanti janmotsav pr navghat khedi narmada tat pr umda bhakto ka janselab

नर्मदा जयंती जन्मोत्सव पर नावघाट खेडी नर्मदा तट पर उमड़ा  भक्तों का जनसैलाब

क्षेत्रीय विधायक सचिन बिर्ला भी नर्मदा जयंती महोत्सव पर पहुंचे

नर्मदा जयंती जन्मोत्सव पर नावघाट खेडी नर्मदा तट पर उमड़ा  भक्तों का जनसैलाब

बड़वाह (विशाल कुमरावत) - सोमवार को माँ नर्मदा जयंती पर नर्मदा के दोनों घाट पर ब्रह्ममूहर्त में श्रद्धालुओ ने नर्मदा स्नान कर पूजन अर्चन कर दीपदान किया। जयंती महोउत्सव मेमहाराष्ट्र,राजस्थान   इंदौर,खंडवा,उज्जैन,सहितआसपास के क्षेत्रों से हजारो श्रद्धालुओ का अल सुबह से आयोजन स्थल पहुचना प्रारम्भ हो गया था। माँ नर्मदाजी के पूजन अर्चन कर दान पुण्य कर भक्तो ने माँ रेवा का जन्मोत्सव हर्षोउलास के साथ मनाया| बड़वाह के नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा घाट पर दोपहर 12 बजे महाआरती में हजारो श्रद्धालु शामिल हुए|कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण इस वर्ष हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा नही हुई। केवल माँ मेकल सेवा संस्था के मार्गदर्शन में महा आरती सम्पन्न हुई।कोरोना प्रोटोकॉल के कारण इस वर्ष बड़े भंडारों की जगह,अनेक लघु भंडारे एवं कई स्थानों पर स्टाल लगाकर भोजन के पैकेट , फलहारी खिचड़ी, पोहे ,चाय आदि का वितरण किया गया। 

प्रात: काल माँ नर्मदा जी का 501 लीटर दूध से दुग्धाभिषेक वेदपाठी विद्वान पंडितों द्वारा किया गया। दोपहर 12 बजे महाआरती का आयोजन किया गया। जिसके बाद विशाल मंच से स्थानीय भजन गायको द्वारा माँ नर्मदा के भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। नर्मदा तट पर श्रद्धालुओ द्वारा पूजन-अर्चन के बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा व्यक्तिगत रूप से  हलवा प्रसादी भी बांटा गया। विभिन्न मठों नर्मदा तट स्थित आश्रमों ,मंदिरों में भी महा पूजन,भोजन प्रसादी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।|नर्मदा जयंती जन्मोत्सव में क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला भी पहुंचे थे| नर्मदा जयंती महोत्सव के दौरान नर्मदा तट पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी मौजूद थे|एसडीएम अनुकूल जैन,एसडीओपी विनोद दीक्षित,थाना प्रभारी जगदीश गोयल,तहसीलदार टी विसके सहित पुलिस बल एवं प्रशासनिक अमला तैनात था।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

0 Comments