गौ वंश चोरी कर बेचने की आशंका जताते हुए, गौ पालको ने दर्ज कराई शिकायत | Go vansh chori kar bechne ki ashanka jatate hue go palako ne darj karai shikayat

गौ वंश चोरी कर बेचने की आशंका जताते हुए, गौ पालको ने दर्ज कराई शिकायत 

गौ वंश चोरी कर बेचने की आशंका जताते हुए, गौ पालको ने दर्ज कराई शिकायत

बीड़ (सतीश ग़म्बरे) - ग्राम बीड़ में बीते दो दिनों से ग्राम के कुछ गौ पालकों के लगभग 20 गौवंशों के चोरी हो जाने की घटना से मामला गरमाया हुआ है । जिसको लेकर गौ पालकों में भारी आक्रोश है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बीड़ और ग्राम भिलाई के तीन चार असामाजिक प्रवत्ति के लोगों पर आरोप लगाते हुए उक्त घटना से पीड़ित गौ पालको ने पुलिस चौकी बीड़ में जाकर शिकायत दर्ज कराई है । जिसमें मनोहरी पिता महेश भिलाई, गणेश माली बीड़ कॉलोनी भोलू रामाधार बीड़ के नाम से लिखित शिकायत बीड़ पुलिस चौकी पर नितिन वर्मा वह सुनील साकलले बीड निवासी ने दर्ज कराई है।  फिलहाल पूरे मामले में पुलिस की जांच भी चल रही है पीड़ित आवेदकों ने बताया कि हमें अभी  तक एफ आई आर कांपी भी नहीं दी गई है। पीड़ित गौ पालकों के अनुसार उनके गौवंशों की चोरी हुए लगभग एक सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है, आसपास के क्षेत्र में खोजबीन करने पर उक्त तीनों आरोपीयों के द्वारा गौवंशों की चोरी के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई थी । जिसके बाद ऐसी आशंका है कि,इनके द्वारा चोरी किये गए गौवंश, वध व तस्करी से जुड़े  लोगों को बेचे गए है । एक गाय  को इनके द्वारा बुरी तरह से पीटा गया था जो पिपलकोटा के समीप जंगल के पास स्थित सड़क मार्ग के किनारे अधमरी अवस्था मे प्राप्त हुई थी, जिसका उपचार कराया गया है । शेष गौवंशों का अब तक कोई पता नहीं चला है । गौ पालकों का कहना है कि उक्त घटना के संबंध में बीड़  पुलिस चौकी प्रभारी को अवगत कराते हुए उक्त सभी आरोपियों से पूछताछ करने व निष्पक्ष दंडात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु शिकायत दर्ज कराई है । साथ ही सभी गौवंशों का पता लगने पर पुनः लौटाने की भी मांग पीड़ित गौ पालकों की गई है ।

आरोपीत  पक्ष के लोग बचाव के लिए ले रहे है  संरक्षण

पीड़ित गो पालको का कहना है कि  कि गौवंशों की चोरी करने वाले आरोपी पक्ष के लोगों ने ग्राम के   रसूखदारों का संरक्षण अपने बचाव के लिए लिया है ।जो खुद ग्राम मै अपना विश्वास पहले ही खो चुके है ऐसे लोग इस मामले मै  राजनैतिक लोगों से दबाव बनाने के भरसक प्रयास करते दिखाई दे रहे है, वहीं अब यह मामला हिन्दू संगठनों की पहुंच से भी दूर नही रहा है । प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ हिन्दू संगठनों ने इस मामले को संज्ञान में भी लिया है । और  इस पूरे  गंभीर मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

इनका कहना है 

जब गो पालकों ने नामजद आवेदन दिया है तो निष्पक्ष कार्रवाई कराएंगे और जहां भी उन्होंने गोमाताओं को बेचा है उनसे वापस बुलाकर गोपालको के सुपूर्द कराएंगे 

नारायण पटेल भाजपा विधायक मांधाता

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News