ग्राम नागझिरी में ग्रेवल रोड की शिकायत वापस लेने के लिए पत्रकार नवीन आड़े पर बनाया जा रहा दबाव | Gram nagjhiri main grewal road ki shikayat wapas lene ke liye patrkar naveen ade pr banaya ja rha dabav

ग्राम नागझिरी में ग्रेवल रोड की शिकायत वापस लेने के लिए पत्रकार नवीन आड़े पर बनाया जा रहा दबाव

ग्राम नागझिरी में ग्रेवल रोड की शिकायत वापस लेने के लिए पत्रकार नवीन आड़े पर बनाया जा रहा दबाव

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले में सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार नवीन आड़े द्वारा बताया गया कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई थी। जिसको वापस लेने के लिए उन पर नेता एवं अधिकारी द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेने जनता के हित के लिए शिकायत की थी। जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को आने जाने की अच्छी बेहतर सुविधा हो। बुरहानपुर जिले के खकनार तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नागझिरी में ग्रेव्वल रोड निर्माण में भारी अनियमितता बर्ती गयी 1 दिन में कार्य पूर्ण करके ग्रेवल बनाने का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा दिनांक 16 जनवरी को रिपोर्टिंग के लिये ग्राम पंचायत नागझिरी मैं गया था जहां नागझिरी से दो ढाई किलोमीटर दूर नाथू फालया में ग्रेवल रोड बनना था मौके पर पहुचकर ग्रामीणों से चर्चा करने पर पाया गया कि रोड बना ही नही। ग्रामीणों से बाइट लेने पर बताया कि 1 दिन काम चला उसके बाद कोई काम नही हुआ। जिसके बाद मेरे द्वारा ग्राम सचिव से संपर्क किया सचिव उदय महाजन द्वारा बताया गया कि आप शिकायत करे। जांच होगी मालूम पड़ जाएगा। उसके बाद दिनांक 16 जनवरी 2022 को  मेरे द्वारा 181 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की गई। जो वर्तमान में L2 अधिकारी के पास गई। और मुझे अन्य ग्राम पंचायत के सचिव एवं सहायक सचिव के कॉल आये की शिकायत वापस ली जाए। अन्य के भी फोन उन्हें आए जिसमे शिकायत कर्ता को  शिकायत वापस  लेने के बार बार कहा जा रहा है।

उपरोक्त विषय अनुसार जनपद पंचायत खकनार के अंतर्गत ग्राम पंचायत नागझिर्री में वर्ष 2020-21 में जनभागिदारी योजना से मेन रोड से नत्थु फाल्या तक ग्रेवल रोड निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था। जो दिनांक आज तक नही बना। लगभग सम्पूर्ण राशि का आहरण कर गबन किया गया है। मेने श्रीमान कलेक्टर महोदय एवं मुख्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बुरहानपुर से निवेदन है कार्य का भौतिक सत्यापन आपकी स्वयं की उपस्थिति में  हो।  कार्य का विवरण इस प्रकार है। कार्य वर्क आईडी 100888627 है। रोड निर्माण का मापन लगभग  2706 मीटर  होना था कार्य की तकनीकी स्वीकृति क्रमांक 863 दिनांक 04.01.2020 एवं प्रशासकीय स्वीकृति क्रमांक 41/457 दिनांक 27.03.2021 एवं स्वीकृत लागत राशि 14.99 लाख रूपये है। ग्राम पंचायत द्वारा उक्त कार्य तकनीकी स्वीकृति के मापदण्डों के अनुरूप पूर्ण किया जाना था जिसकी फ़र्ज़ी तरीके से  राशि आहरण की गई। शिकायत कर्ता नवीन आड़े द्वारा निवेदन किया है  ग्रामीणों को ग्रेवल रोड का का निर्माण करवाया जाए। जिससे बारिश में ग्रामीणों को परेशानी न हो।

यहाँ कभी कोई रोड नही बना। बारिश में हम यहाँ बहुत परेशान रहते है। यहाँ सिर्फ एक दिन जेसीबी सिर्फ एक दिन चली। बालचंद किराड़े 

ग्रामीण वासी नागझिरी

एक दिन खाली रोलर घूम रहा था। नाम मात्र के लिए  कही कही मुरम मिट्टी डाली। कोई रोड नही बना। 

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

0 Comments