नानपुर नगर के नन्हें बच्चो ने वीर शहीदो को अपने स्तर पर श्रद्धांजलि दी
नानपुर (भरत वर्मा) - नानपुर में सोमवार रात बड़ चोक में छोटे छोटे बच्चो ने एक दो रुपये इकठ्ठा कर मिट्टी के दीपक जलाकर देश के उन बड़े बड़े नेताओं व जनप्रतिनिधियों को सबक दिया जो शहादत के इस दिन को भूल गए। तीन साल पहले शहीद हुए 40 जवानों को बच्चो ने अपने स्तर पर श्रद्धांजलि दी। शहीदों की फ़ोटो नही मिली तो बड़चोक के इन बच्चो ने पेपर में छपी शहीद जवानों की फोटो बनाई के सामने ही दीप जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में बच्चो ने राष्ट्रीय गीत गाया व भारत माता की जय के नारों से पूरा बड़चोक गूंज उठा। बच्चों को देख अन्य लोगों में भी जोश जागा और वह भी श्रद्धा सुमन अर्पित करने यहां पहुंच गए। बच्चों ने संदेश दिया कि गांव के जनप्रतिनिधि जरूर शहीदों की शहादत को भूल गए हैं लेकिन हम नहीं भूले । बच्चों ने इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई के लिए भी प्रधानमंत्री का आभार माना। बच्चों के इस कार्य की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*