आराध्य देव श्री संत शिरोमणि सेवालाल महाराज जी की 283 वी जन्मजयंती मनाई | Aradhya dev shri sant shiromani sevalaal maharaj ji ki 283 vi janmjayanti manai

आराध्य देव श्री संत शिरोमणि सेवालाल महाराज जी की 283 वी जन्मजयंती मनाई

आराध्य देव श्री संत शिरोमणि सेवालाल महाराज जी की 283 वी जन्मजयंती मनाई

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - आज गौर बंजारा समाज के महापर्व आराध्य देव श्री संत शिरोमणि सेवालाल महाराज जी की 283 वी जन्मजयंती के शुभ उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभ आरम्भ श्री संत सेवालाल महाराज जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलवन कर किया गया | 

कार्यक्रम का संचालन सामजिक प्रवक्तागण श्री खीवराज जी राठोड साहब , श्री अरुण जी पवार साहब एवं श्री खेमराज जी राठोड साहब ने किया | 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महान संत श्री सरसपुरी महाराज जी ने भक्तगण श्रद्धालुओं को श्री संत सेवालाल महाराज जी के सिंद्धान्तो पर चलने के लिए प्रेरित किया | 

पूर्व राज्यमंत्री दर्जा श्री संजय जाधव जी ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए - छात्रों की प्रतिभा की सराहना की एवं शिक्षा रूचि को निरंतर रख कर अपने माता - पिता एवं समाज का गौरव बढ़ाने की बात कही ।

आराध्य देव श्री संत शिरोमणि सेवालाल महाराज जी की 283 वी जन्मजयंती मनाई

इसी तारतम्य में समाज के संतगणों का शॉल श्रीफल एवं पुष्प मालाओ से तालियों की कर्कल ध्वनि के साथ आत्मीय स्वागत सत्कार किया गया | पंक्तिबद्ध रूप में अगली कड़ी में समाज एवं अपने माता - पिता का नाम गौरवान्वित करने वाले प्रतिभावान छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया / छात्रों का उत्साहवर्धन किया |

इस अवसर पर पधारे राजनीतिज्ञ जिसमे मुख्यतः खंडवा लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी , नेपानगर विधायिका श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर जी , भाजापा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे जी ,   भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री वैभव महाजन जी , भाजपा नेता श्री गजेंद्र पाटिल जी ,दरियापुर मंडल अध्यक्ष गजराज राठौड़, सहित अन्य जनप्रतिनिधी भी उपस्थित रहे | 

खंडवा सांसद श्री पाटिल जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए - बंजारा समाज की विशेषताओं की सराहना की एवं बंजारा समाज का उनके प्रति प्राप्त असीम स्नेह का वर्णन किया | श्री पाटिल जी ने बंजारा समाज के भाजपा पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष श्री गजराज राठोड जी का सामजिक कार्यो के प्रति उत्साह , निष्ठा एवं ज़िद्दी रवैय्ये की प्रशंसा करते हुए श्री संत सेवालाल महाराज जी के मंदिर जीर्णोद्धार हेतु स्वनिधि से 5 लाख की राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया एवं श्री मोती माता मंदिर को पर्यटन विभाग में सम्मिलित कर इस पवित्र स्थल को विकसित करने हेतु प्रयास करने की बात कही | 

आज का सर्वमहत्वपुर्ण एवं मुख्य कार्यक्रम रक्तदान शिविर जिसमे सामाजिक यूवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं लगभग 70 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया | 

कार्यक्रम का अंतिम एवं आनंदित प्रेरणात्मक भाग - गौर बंजारा समाज की लोकप्रचलित कलाकार श्रीमती रीना नरेंद्र पवार जी की अद्भुत सांस्कृतिक प्रस्तुति वास्तविकतः सराहनीय थी | माथे पर ग्लास, ग्लास पर 51 घड़े, और माथे पर 51 घड़े रख कर कांच के टुकड़ो एवं तलवार पर नृत्य करना - इसकी प्रशंसा अवर्णनीय है | 

आज के इस गरिमामय कार्यक्रम में पधारे समस्त हृदयसमिपि स्नेहीजनो का मनपूर्वक आभार || 

सफल आयोजन हेतु आत्मीय शुभकामनाये |

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

0 Comments