मनरेगा योजना अंतर्गत बनने वाले चेक डेमो में घोर लापरवाही
ग्राम पंचायत बसाली रैयत में बने 2 चेक डेम की उपयोगिता एवं निर्माण की लागत पर सवाल खडे होते हुवे
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले के खकनार तहसील के अंतर्गत ग्राम बासाली रैयत में मुख्य मार्ग में सड़क से ठीक सटे नाले में निर्माण हो चुके चेक डैम में भारी अनियमितता देखी गयी है। मालूम हो कि उक्त चेकडेम मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्माण कराया जा चुका है जिसमें कार्य की गुणवत्ता नगण्य देखने को मिली है, बीते वर्ष में ही उक्त निर्माण कार्य को पूर्ण करवाया गया है । इस कार्य से इस बात का अंदाजा साफ तौर पर लगाया जा सकता है कि इस चेक डैम का धरातली मजबूती किस कदर की होगी. पंचायत द्वारा चेकडेम के स्टीमेट को ताख पर निर्माण कार्य किया गया है। मनरेगा पोर्टल के अनुसार चेक डैम का व्यय लगभग 9-10लाख रुपए हुआ है व्यय राशि के के हिसाब से चेक डैम की लंबाई लगभग 25 मीटर होना था परंतु कार्य स्थल पर ये केवल 15 से 18 मीटर ही देखने में आया है तो फिर इंजीनियर द्वारा किस आधार पर लगभग 10 लाख रुपए का मूल्यांकन किया गया।
अब देखना ये है की जनपद पंचायत खकनार में इसे और कितने निर्माण कार्यों को भ्रष्टाचार की भेट चढ़ाया गया है।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
0 Comments