प्रथम बार आयोजित पथ संचलन में स्वयंसेवक ने बढ़-चढ़कर पथ संचलन में उपस्थित हुए
शाजापुर (मनोज हांडे) - आज तिलावत मंडल में प्रथम बार आयोजित पथ संचलन में तिलावत मंडल के अंत र्गत आने वाले गांव तिलावद गोविंद, खोरिया नायता ,पचोला, खामखेड़ा, सेतखेड़ी, निजामडी बिकलाखेड़ी, सनकोटा, आदि आदि 8 गांव से संघ के स्वयंसेवक एकत्रित हुए ग्रामों से स्वयंसेवक बढ़-चढ़कर पथ संचलन में उपस्थित हुए। और पहली बार मंडल में आयोजित पथ संचलन को भव्य व ऐतिहासिक रूप दिया।
कार्यक्रम में जिला, खंड, उपखंड व मंडल के संघ पदाधिकारी भी उपस्थित हुवे। कार्यक्रम ध्वज प्रणाम के साथ प्रारंभ हुआ तत्पश्चात बौद्धिक कार्यक्रम हुवा उसके पश्चात भव्य पथ संचलन प्रारंभ हुआ और ग्रामवासियों ने अपने अपने घरों व चोक चौराहों पर स्वयंसेवकों का पुष्पवर्षा कर के भव्य स्वागत किया।
मंडल में प्रथम बार आयोजि पथ संचलन में 220 स्वयंसेवको व घोष वादको के साथ ग्रामीण आमजन को मिलाकर कुल 500 से अधिक समर्पित कार्यकर्ताओ की उपस्तिथि ने कार्यक्रम में भाग लेकर पथ संचलन अनुशासन के साथ भव्य व ऐतिहासिक बनाया।
जानकारी बेरछा उपखंड समरसता प्रमुख रोहित जी पाटीदार ने दी।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
0 Comments