जागीरदार की शाही सवारी, मेला के पूर्व एसडीएम शिवांगी जोशी ने अधिकारियों को दिए जरूरी दिश-निर्देश | Jagirdar ki shahi sawari mela ke purv sdm shivangi joshi ne adhikariyo ko diye disha nirdesh

जागीरदार की शाही सवारी, मेला के पूर्व एसडीएम शिवांगी जोशी ने अधिकारियों को दिए जरूरी दिश-निर्देश 

जागीरदार की शाही सवारी, मेला के पूर्व एसडीएम शिवांगी जोशी ने अधिकारियों को दिए जरूरी दिश-निर्देश

धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की धरमपुरी में महाशिवरात्रि पर्व मैला के एक दिन पूर्व निकलने वाली श्री बिल्वामृतेंश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है इसी को लेकर मंगलवार दोपहर करीब 3:00 बजे मनावर एसडीएम  शिवांगी जोशी ने धरमपुरी पहुंचकर स्थानीय जनपद पंचायत भवन में प्रशासनिक अधिकारी और आयोजक समिति श्री बिल्वामृतेंश्वर महादेव भक्त मंडल के सदस्य साथ में एक बैठक आयोजित की बैठक में शिवांगी जोशी ने 28 फरवरी को निकलने वाली शाही सवारी लेकर प्रशासनिक अधिकारी और आयोजक समिति श्री बिल्वामृतेंश्वर महादेव भक्त मंडल के सदस्यों से जानकारी ली शिवांगी जोशी ने व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए इस दौरान बैठक में नवागत तहसीलदार संजय शर्मा, टीआई चंद्रभान सिंह,जनपद पंचायत सीईओ, सीएमओ रामप्रसाद भवरे धरमपुरी सहित आदि अधिकारी तथा श्री बिल्वामृतेंश्वर महादेव भक्त मंडल के चंद्रभूषण महाजन, राकेश कुमावत, लालू सोनी और पत्रकार राजकुमार सोलंकी,  राकेश जोशी कमलेश आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

0 Comments