जागीरदार की नगरी में नर्मदा घाट छतिग्रस्त एक बड़ा हादसा होने की आशंका
धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले के तहसील धरमपुरी में 28 फरवरी को श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी एवं 1 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व मेले को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन के आला अधिकारी लगातार भ्रमण कर व्यवस्थाएं देख रहे हैं ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन एवं स्नान में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए साथ ही प्रशासन द्वारा साफ सफाई व्यवस्थाओं के साथ ही नर्मदा की छोटी धारा में अस्थाई पुल का निर्माण किया जा रहा है जिसमें आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई परेशानी ना हो अस्थाई पुल से गुजर कर दर्शन कर सके लेकिन क्षतिग्रस्त हो चुके घाटों पर अभी तक किसी भी जिम्मेदार का ध्यान नहीं गया आपको बता दें बड़ी धारा स्थित गणपति नगर का प्रमुख घाट है । बतादे की महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर एक लाख से अधिक श्रद्धालु छोटी धारा पार कर बड़ी धारा जागीरदार की नगरी के गणपति घाट पहुंचते हैं और स्नान के बाद श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव के दर्शन का लाभ लेते हैं ।
नर्मदा घाट और गणपति घाट इन दिनों पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है । छतिग्रस्त हो चुके नर्मदा घाट पर किसी ने ध्यान नहीं दिया गया ऐसे में एक बड़ा हादसा होने की आशंका है हालांकि वर्तमान में बड़ी धारा में ओंकारेश्वर परियोजना से पानी छोड़े जाने के कारण जलस्तर बढ़ा हुआ है और जो घाट का छतिग्रस्त स्थान है पानी में जल मन है प्रशासन में बैठे जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए और समय समय रहते इसे सही करना चाहिए जिससे एक बड़ा हादसा होने से बचा जा सके घाट को सही करने एवं बनाने की मांग वर्षों से की जा रही है लेकिन आज तक किसी भी जिम्मेदार ने सुध नहीं ली गई अधिकारी आए कई गए लेकिन घाट का सुधार आज तक नहीं हो पाया आपको बता दें कुछ वर्षों पूर्व युवाओं ने स्वयं के खर्च से घाट की मरम्मत परिश्रम कर की थी लेकिन आए दिन जलस्तर बढ़ने से फिर से पत्थर उठाने लगे हैं ।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
0 Comments