शिवराज सरकार से क्षेत्र में मिली बिजली की नयी सौगात | Shivraj sarkar se shetr main mili bijli ki nayi sogat

शिवराज सरकार से क्षेत्र में मिली बिजली की नयी सौगात

33/11 KV नवीन सब स्टेशन की क्षेत्र वासियो को भाजपा सरकार की सौगात

नवीन सब स्टेशन निर्माण से किसानों में हर्ष

भारतीय जनता पार्टी का किसानों ने माना आभार जुन्नारदेव ग्रामीण मंडल अध्यक्ष की मांग पर क्षेत्र को मिली बड़ी  सौगात

शिवराज सरकार से क्षेत्र में मिली बिजली की नयी सौगात

छिन्दवाड़ा/नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - प्रभारी मंत्री कमल पटेल जी भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू जी पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती जी भाजपा नेता आशीष ठाकुर जी का माना आभार ग्रामीण मंडल जुन्नारदेव अंतर्गत ग्राम चोरडोंगरी में क्षेत्र वासियो 33 KV नवीन सब स्टेशन की बड़ी सौगात मिली क्षेत्र में निरंतर बढ़ रही बिजली की समस्या को देखते हुए किसान हित मे भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू नंदवंशी तथा भाजपा नेताओं की मांग पर 33 kv नवीन सब स्टेशन निर्माण कार्य प्रारंभ होने जा रहा है घाना उमरी सातग्वारी नागदेव कटोतिया बिंदरई चोरडोगरी ढाकरवाडी निमोटी सेमरिया जिससे किसानों में हर्ष व्याप्त है । भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ,पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती, भाजपा नेता आशीष ठाकुर, के अथक प्रयासों से क्षेत्र को बड़ी सौगात प्राप्त हुई। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान प्रभारी मंत्री कमल पटेल जी का किसानों ने माना आभार।


*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post