जाट समाज निमाड में 13 वाँ नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ | Jaat samaj nimad main 13 va nishulk samuhik vivah sammelan sampann hua

जाट समाज निमाड में 13 वाँ नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ

जाट समाज निमाड में 13 वाँ नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ

धरमपुरी (गौतम केवट) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मध्य क्षेत्र जाट विकास संगठन धार बड़वानी के द्वारा 5 फरवरी बसंत पंचमी शनिवार को ग्राम कोठड़ा में 13वाँ नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। मध्य क्षेत्र जाट विकास संगठन का गठन सन् 1979 में किया जाकर सर्वप्रथम समाज में खर्चीली शादियों को बंद कर प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कर समाज ही नहीं अपितु अन्य समाजों को भी सामूहिक विवाह करने की प्रेरणा दी थी तभी से लेकर आज तक मध्य जाट विकास संगठन के द्वारा जाट समाज में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं पिछले वर्ष कोविड-19 के चलते आयोजन नहीं हुआ था इस वर्ष भी सरकारी गाइडलाइन अनुसार समाज ने आयोजन को संपन्न करवाया है।

जाट समाज निमाड में 13 वाँ नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ

5 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे जाट समाज के एक फौजी ने भी सम्मेलन में विवाह रचाया

गायत्री शक्तिपीठ अंजड़ गायत्री परिवार के श्री माधव जी पाटीदार के द्वारा जाट समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न कराया गया जाट समाज निमाड़ के साथ ही मालवा से भी वर-वधू परिणय सूत्र में बंधे वही 5 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ वही ग्राम कोठडा के फौजी विष्णु ब्राले ने भी सामूहिक विवाह में अपना विवाह रचाया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में जाट समाजजनो द्वारा अपनी उपस्थिति देकर वर और वधू को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया सामूहिक विवाह सम्मेलन में जल की व्यवस्था परदेस गिला के द्वारा की गई

कार्यकारिणी द्वारा आभार व्यक्त किया गया

जाट समाज निमाड नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन पर मध्य क्षेत्र जाट विकास संगठन बड़वानी धार की कार्यकारिणी के अध्यक्ष रमेश पूनिया उपाध्यक्ष रमेश मान, राजू जाणी सचिव, कैलाश भादू कोषाध्यक्ष, संतोष ब्राले व संरक्षक रणछोड़ जाखड़ वही युवा कार्यकारिणी के अध्यक्ष पवन सांगवा जाट हॉस्टल के अध्यक्ष रूपेश खाचरा मंसाराम सिंघड़ व जाट समाज के सक्रिय सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी समाज जनों वर वधु पक्षों से आए सजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन जाट समाज के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल भाकर सिरसी के द्वारा किया गया।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News