ग्राम कुंडलवासा निवासी सुनीता राजू सिंह खरगोश पालन को बनाया रोजगार का जरिया | Gram kundalwasa niwasi sunita raju singh khargosh palan ko banaya rojgar ka jariya

ग्राम कुंडलवासा निवासी सुनीता राजू सिंह खरगोश पालन को बनाया रोजगार का जरिया

ग्राम कुंडलवासा निवासी सुनीता राजू सिंह खरगोश पालन को बनाया रोजगार का जरिया

उदयगढ़ (मांगीलाल वर्मा) - कम लागत और मुनाफा ज्यादा सूक्ति को सार्थक कर रही है ग्राम कुंडलवासा निवासी सुनीता राजू सिंह ।उसने अपने समूह से लोन देकर रानापुर से ₹500 में खरगोश जिन्हें स्थानीय भाषा में ससलिया कहा जाता है की जोड़ी खरीदी थी । उसने उनका पालन कर आज उसके पास बारह खरगोश है ।अभी तक 26 जोड़ी खरगोश ₹500 जोड़ के हिसाब से उसने बेच दिए हैं और अभी भी उसके पास बेचने के लिए खरगोश तैयार हो रहे हैं। वह मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित सिंगाड आजीविका स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष हैं। विकासखंड प्रबंधक विजय सोनी ने बताया कि, समूह की बैठक में चर्चा के दौरान यह बात निकल कर आई थी की झाबुआ, राणापुर हाट बाजार में खरगोश बेचे जाते हैं । इस दौरान सहयोग दल सदस्य दिनेश वसुनिया ने उनको प्रेरित कर समूह से लोन दिलवाकर खरगोश पालन करने के लिए प्रेरित किया । छोटे पिंजरे की सहायता से घर के आंगन में पिंजरे में घास फूस और टाट आदि की मदद से खरगोश पालन का काम शुरू किया गया 6 महीने की अवधि में उसने खरगोश बेचकर 13000/- की आय प्राप्त कर ली है। मादा खरगोश 45 दिन में एक समय में 6 से 8 बच्चे देती है तथा खरगोश को खाने में धनिया, घास, गाजर आदि दिया जाता है। ग्रामीणों के अनुसार खरगोश के मांस की तासीर गर्म होती है तथा इसको गंभीर बीमारी जैसे लकवा आदि के मरीजों को दवाई के रूप में खिलाया जाता है। ग्रामीण खरगोश के बाल से बच्चों की नजर उतारते है। समूह सदस्य के इस प्रयास से जहां उसको अतिरिक्त आय का साधन मिला है वही दूसरों के लिए आय बढाने का रास्ता भी बन रहा है। समूह के अन्य सदस्य भी समूह से लोन लेकर आय अर्जन गतिविधियां कर रहे हैं । किसी प्रसिद्ध शायर ने कहा है कामयाब वही होते हैं जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता यारों हौसलों से उड़ान होती है। हमारा पोर्टल सुनीता के हौंसले की खुले दिल से तारीफ करता है। जिसने परिवार और समाज को नई दिशा देने की पहल की ।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News