ग्राम खुमकाल में महिला दिवस आजिविका महोत्सव | Gram khumkal main mahila divas ajivika mahotsav

ग्राम खुमकाल में महिला दिवस आजिविका महोत्सव

ग्राम खुमकाल में महिला दिवस आजिविका महोत्सव

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - जुन्नारदेव विधानसभा से कुछ दूरी पर स्थित ग्राम खुमकाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें अतिथि के रूप में NRLM से  फिरोज दीवान  NCT से  विवेक शर्मा  रिलायंस फाऊंडेशन से  मनोज सूर्यवंशी  कमलेश टेकाम के आलावा ग्राम पंचायत के सरपंच , कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के अधीक्षक , शिक्षक , आशा कार्यकर्ता सहित 50 महिलाएं कार्यक्रम में सम्मिलित हुए , स्कूल के बच्चो द्वारा सरस्वती वंदना किया गया।

समूह के महिलाओं द्वारा अपने आजिविका संबंधी विचार रखे , सरपंच ने रिलायंस फाऊंडेशन के कार्य का सराहना किए तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण व्यवहार न्यायालय जुन्नारदेव के न्यायाधीश देवव्रत सिंह  द्वारा वर्चुअल काल के माध्यम से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता के संबंध में महिलाओं को संबोधित किए , भरन पोषण घरेलू हिंसा महिला संरक्षण बाल विवाह , बाल श्रम ,बाल मजदूरी मानसिक प्रताड़ना , आर्थिक प्रताड़ना आदि के बचाव के उपाय बताए।

ग्राम खुमकाल में महिला दिवस आजिविका महोत्सव

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post