अतिरिक्त लोक अभियोजक की नियुक्ति पर जाट समाज ने दी बधाई
धरमपुरी (गौतम केवट) - मध्यप्रदेश शासन विधि और विधायी कार्य विभाग के अतिरिक्त सचिव डॉ वैभव विकास शर्मा जी के द्वारा बड़वानी जिला न्यायालय में अतिरिक्त लोक अभियोजक के पद पर पवन जाट को नियुक्ति देने पर मध्य क्षेत्र जाट विकास संगठन बड़वानी धार व जाट समाज निमाड़ के समाजजन हीरालाल भाक्कर, हजारी, विजय, डॉ अजय जाट, मनोहर ,राकेश जाट,सीताराम वर्मा,मनोज जाट,हरि शंकर मंसाराम जाखड़,लोकेन व युवा कार्यकर्ता शक्ति जाट,चंदन जाट, भूपेंद्र जाट,प्रदेश जाट,शक्ति सिंह जाट,तरुण जाखड़,नीरज जाट, जितेंद्र जाट व समस्त जाट समाज के समाज जनों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी गई वर्तमान में श्री पवन जाट जिला न्यायालय बड़वानी मे बार एसोसिएशन मे उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत है।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*
Tags
dhar city