अधिकारीगण कर रहे है उचित मूल्य दुकानों की जांच
सील गोदामों में पोटाश उर्वरक का भौतिक सत्यापन की कार्यवाही जारी
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार जिले में शासकीय उचित मूल्य दुकानों की जांच संबंधी कार्यवाही दुकानवार अधिकारियों के माध्यम से सतत् रूप से जारी है। इसका मुख्य उद्देश्य जिले में राशन की कालाबाजारी की रोकथाम, उपभोक्ताओं को पात्रता अनुसार समय पर खाद्यान्न प्रदान करना है।
कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशों के परिपालन में नियुक्त अधिकारियों द्वारा आज भी शासकीय उचित मूल्य दुकानों की सघन जांच की गई तथा राशन वितरण के संबंध में उपभोक्ता/हितग्राहियों से भी चर्चा गई।
संयुक्त दल द्वारा भौतिक सत्यापन की कार्यवाही जारी
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार जिले में रिटेलर/थोक उर्वरक विक्रेताओं के किये गये सील गोदामों में पोटाष उर्वरक के भौतिक सत्यापन राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों का संयुक्त दल द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान दल द्वारा रिटेलर/थोक उर्वरक विक्रेताओं के सील गोदामों में भौतिक रूप से उपलब्ध पोटाश उर्वरक का पीओएस मशीन अनुसार मिलान कर बेग पर प्रिन्ट एमआरपी अनुसार मात्रा का सत्यापन संबंधी कार्यवाही की जा रही है।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*