शासकीय उचित मूल्य दुकान के खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही
*कालाबाजारी करने वालों पर गिरी प्रशासन की गाज*
*एफआईआर दर्ज किया गोडाउन ध्वस्त*
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले में पांतोडा रोड पर स्थित राशन माफिया मोहम्मद इरफान के गोडाउन को निगम अमले द्वारा आज ध्वस्त किया गया। यह कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार खाद्यान्न सामग्री की अवैध रूप से की जा रही कालाबाजारी को रोकने के उद्देश्य से की गई। यह गोडाउन लगभग 3 हजार स्केयर फीट में बना हुआ था।
गत माह में शासकीय उचित मूल्य दुकान झिरपांजरिया की खाद्यान्न सामग्री गेहूँ 76.14 क्विंटल एवं चावल 18.62 क्विंटल को ग्राम झिरपांजरिया में ना ले जाते हुए अवैध रूप से कालाबाजारी के उद्देश्य से पांतोडा रोड पर स्थित, विक्रेता इंदिरा महिला भण्डार लालबाग मोहम्मद इरफान के गोडाउन में उतारा गया था। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुँचकर वाहन तथा माल को जप्त किया गया तथा संबंधित आरोपियों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं भारतीय दण्ड विधान के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार जांच के दौरान यह पाया कि विक्रेता इंदिरा महिला भण्डार लालबाग मोहम्मद इरफान द्वारा विक्रेता शासकीय उचित मूल्य दुकान झिरपांजरिया दरियावसिंग के साथ मिलकर अवैध रूप से कालाबाजारी की जा रही थी। मोहम्मद इरफान, मुदस्सार, दरियावसिंग के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 एवं भारतीय दण्ड विधान 1860 की धारा 120 बी एवं 420 के तहत अभियोजन की कार्यवाही की गयी।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए इंदिरा महिला भण्डार लालबाग को निलंबित एवं दरियावसिंग को विक्रेता पद से शासकीय उचित मूल्य दुकान झिरपांजरिया से हटा दिया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमति अर्चना नागपुरे ने जानकारी देेते हुए बताया कि जप्त शासकीय अनाज को थाना प्रभारी लालबाग, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री रोहित सिंह, केन्द्रीय भण्डार गृह प्रबंधक द्वारा सेंटर वेयर हाउस बुरहानपुर में सुरक्षार्थ रखवाया गया है।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*